उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जब नकली किन्नरों से घिर गया दूल्हा, फिर ऐसे छुड़ाया पीछा - बारातियों से 1100 सौ रुपए मांगे

आगरा जिले के वाटर वर्क्स चौराहे पर नकली किन्नरों ने बख्शीश के लिए विदा होकर जा रही दुल्हन का रास्ता रोक लिया. इसके बाद दूल्हे ने किन्नरों को 100 रुपए देकर पीछा छुड़ाया. इस बात की सूचना किसी ने पुलिस को जाकर दे दी. पुलिस ने नकली किन्नरों की जानकारी जुटाकर कार्रवाई करने की बात कही है.

नकली किन्नरों ने वसूली के लिए रोका दुल्हन का रास्ता
नकली किन्नरों ने वसूली के लिए रोका दुल्हन का रास्ता

By

Published : Dec 14, 2020, 1:46 PM IST

आगरा:वाटर वर्क्स चौराहे पर रविवार दोपहर को नकली किन्नरों ने विदा होकर जा रही दुल्हन का रास्ता बख्शीश के लिए रोक लिया. नकली किन्नरों ने दूल्हे और बारातियों से 1100 सौ रुपए की मांग की. दूल्हे के घरवालों ने जब इसका विरोध किया तो किन्नरों ने वहां विवाद करना शुरू कर दिया. इसके बाद दूल्हे ने किन्नरों को 100 रुपए देकर पीछा छुड़ाया. इसके बाद नकली किन्नरों ने बसों में जाकर पैसे मांगने शुरू कर दिए. इस बात की सूचना किसी ने पुलिस को दे दी. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही किन्नर वहां से चले गए.

बख्शीश के लिए दूल्हे को रोका

दरअसल घटना रविवार दोपहर तकरीबन 3:00 बजे की है. एक दूल्हा अपनी दुल्हन की विदाई कराकर 5 बारातियों के साथ वाटर वर्क्स चौराहे पर गाड़ी का इंतजार कर रहा था. तभी तीन युवक वहां आ धमके. आरोप है कि वह तीनों युवक अपने आप को किन्नर बता रहे थे. दूल्हे के घर वालों से ग्यारह सौ रुपए की मांग करने लगे. मगर दूल्हे ने इतने रुपए देने से साफ मना कर दिया. इसके बाद किन्नर दूल्हे के घर वालों का रास्ता रोककर खड़े हो गए. दूल्हे ने नकली किन्नरों को 100 रूपए दिए और वे लोग वहां से चले गए.

अवैध वसूली करता नकली किन्नरों का झुंड

मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि नकली किन्नरों का झुंड हमेशा इस चौराहे पर इधर-उधर मंडराता रहता है. यहां से निकलने वाले वाहन स्वामियों और सवारियों से बख्शीश के नाम पर वसूली करते हैं. कभी-कभी ये लोग बसों में भी जाकर वसूली करते हैं. वसूली की सूचना पर थाना कमला नगर प्रभारी नरेंद्र शर्मा भी वहां पहुंच गए. लेकिन पुलिस के वहां पहुंचने से पहले ही किन्नर जा चुके थे. पुलिस ने बताया कि नकली किन्नरों की जानकारी जुटाई जा रही है. उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details