आगरा :दो बच्चों के अपहरण होने की सूचना के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया था. वहीं जब पुलिस ने दोनों बच्चों को सकुशल बरामद कर लिया, तब जाके कहीं पुलिस ने राहत की सांस ली.
आगरा : दो बच्चों के झूठे अपहरण की सूचना से मचा हड़कंप
यूपी के आगरा पुलिस महकमे में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक महिला ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दी कि उसके दो बच्चों का अपहरण हो गया है. हालांकि जांच के बाद मामला झूठा पाया गया.
दरअसल, ये घटना विधानसभा एत्मादपुर के थाना क्षेत्र बरहन के गांव मूर्थर अलीपुर की है. जहां रीना नाम की महिला रक्षाबंधन के त्योहार पर अपने मायके आई हुई है. महिला का अपने पति से घरेलू बातों को लेकर कुछ कहासुनी हो गई थी. गृह क्लेश की वजह से महिला ससुराल जाना नहीं चाह रही थी. महिला का पति बार-बार महिला को गांव आने के लिए कह रहा था. कई दिन महिला से बात करने के बाद जब महिला ससुराल जाने को तैयार नहीं हुई तो पति ने शुक्रवार सुबह करीब 11 बजे अपने दोनों 5 वर्षीय व 7 वर्षीय पुत्रों को मोटरसाइकिल पर बिठाकर घर लेकर चला आया. जिसकी सूचना रीना ने 112 पुलिस को दे दी.
अपहरण की सूचना पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पड़ताल में लगी पुलिस ने महिला के पति और दोनों पुत्रों को जनपद एटा के जलेसर क्षेत्र से बरामद कर लिया. इस संबंध में थानाध्यक्ष अशोक कुमार ने बताया कि पति-पत्नी के बीच में विवाद था. महिला अपने ससुराल नहीं जाना चाह रही थी. उसका पति अपने दोनों बच्चों को मोटरसाइकिल पर बैठा कर ले गया था. जिसे चंद्रशेखर जलेसर क्षेत्र से बरामद कर लिया है. अपहरण की सूचना झूठी थी.