आगरा: इरादत नगर थानाक्षेत्र में एक युवक ने स्वर्णकार को झांसा देकर लाखों रुपये की ज्वैलरी लेकर चंपत हो गया. मामले में पीड़ित स्वर्णकार ने ज्वैलरी लेकर फरार हुए शातिर के खिलाफ पुलिस से शिकायत कर कार्रवाई की गुहार लगाई है. शातिर युवक सीआरपीएफ का जवान बनकर स्वर्णकार के पास आया था. सफाई के लिए कुछ पुराने गहने देकर कुछ नए गहने देखते-देखते झांसा देकर फरार हो गया. इसके बाद जब स्वर्णकार ने पुराने गहनों की जांच की तो वो भी नकली निकले.
बता दें कि मुताबिक इरादत नगर निवासी अमरीश गुप्ता इरादत नगर बाजार में अंबिका ज्वैलर्स के नाम से दुकान है. पीड़ित अमरीश के मुताबिक सोमवार को शाम करीब पांच बजे पल्सर बाइक से एक युवक आया और उसने अपने आपको सीआरपीएफ का जवान बताया. इसके बाद उसने थैले से दो चूड़ी और एक कॉलर निकालते हुए उन्हें साफ करने की बात कही. इस पर दुकानदार ने जवाब दिया कि वो नए गहने बेचते हैं, पुराने गहनों की साफ-सफाई का काम नहीं करते.
इस पर युवक ने दुकानदार को चिकनी-चुपड़ी बातों में उलझाते हुए पुराने गहनों का वजन करने के लिए कहा. दुकानदार ने उन गहने का वजन तौला जो 45 ग्राम के करीब थे. इसके बाद युवक ने दुकानदार से दो सोने की जंजीर और एक जोड़ी झुमकी दिखाने की बात कही. दुकानदार ने करीब 28 ग्राम वजन की दो जंजीर और एक जोड़ी झुमकी तौलकर दे दी.
इसके बाद युवक दुकानदार से बोला कि वो कहीं पास में ही बैठे परिचितों को दिखाकर गहने लेगा. दुकानदार दोगुने वजन के पुराने गहनों की एवज में हामी भर दी. काफी देर तक जब युवक नहीं लौटा तो उसने पुराने गहनों की जांच की तो वो नकली मिले. यह देखकर दुकानदार के पैरों तले जमीन खिसक गई. उसने आनन-फानन में पड़ोसियों को घटना की जानकारी देते हुए युवक की खोजबीन करने लगा, लेकिन कहीं पता नहीं चल सका.