उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दो गोदामों से लाखों की नकली और नशीली दवाएं बरामद - Raids on two godowns in Agra action

आगरा में पुलिस और एएनटीएफ ने दो अवैध गोदामों पर छापामार कार्रवाई की. यहां से भारी मात्रा में नकली और नशीली दवाएं बरामद हुईं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jul 28, 2023, 10:38 PM IST

आगरा:एंटी नारकोटिक्स टाॅस्क फोर्स (एएनटीएफ) और कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार देर शाम जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बिचपुरी में नकली और नशीली दवाओं के दो गोदाम पर छापा मारकर कार्रवाई की. वहां से लाखों रुपए की नकली और नशीली दवाएं बरामद हुई है. वहीं, गोदाम से पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लिया है. जिससे पूछताछ की जा रही है. ये दोनों गोदाम विजय गोयल के सिंडिकेट के हैं. देर रात तक पुलिस और एएनटीएफ की कार्रवाई जारी रही. वहीं, पुलिस और एएनटीएफ गोदाम से जब्त नकली और नशीली दवाओं के बरामद जखीरे की रिपोर्ट बना रही है.

दो गोदामों पर पुलिस की छापामार कार्रवाई

एएनटीएफ और आगरा पुलिस ने आठ जुलाई 2023 को बिचपुरी और सिकंदरा क्षेत्र में दो अवैध फैक्ट्री पकड़ी थीं. जहां पर नकली और नशीली दवाओं का जखीरा और उपकरण मिले थे. यहां से एएनटीएफ और पुलिस ने करीब पांच करोड़ रुपये की नकली और नशीली अवैध दवाएं पकडी थीं. पुलिस ने दोनों अवैध दवा की फैक्ट्री से सात आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे थे. मगर, बीते दिनों नकली और नशीली दवाओं गैंग के मास्टरमाइंड विजय गोयल ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया था. पुलिस उसे पकड़ नहीं सकी थी. अब पुलिस उसे रिमांड पर लेकर नकली और नशीली दवाओं के सिंडिकेट के बारे में पूछताछ करेगी.

लाखों रुपए की नकली और नशीली दवाएं बरामद


दो गोदाम में मिला नकली दवाओं का जखीरा:
एएनटीएफ सीओ इरफान नासिर ने बताया कि नकली और नशीली दवाओं की अवैध फैक्ट्री के मास्टरमाइंड विजय गोयल के जेल जाने पर उसके ठिकानों की छानबीन की जा रही है. पूर्व की कार्रवाई के बाद इसी क्रम में दो गोदामों पर छापेमारी की गई है. जहां पर भारी तादाद में नकली और नशीली दवाएं मिली हैं. जहां पर पुलिस और एएनटीएफ की टीमें कार्रवाई में जुटी हैं. कार्रवाई में एक बंटू नाम का व्यक्ति भी हिरासत में लिया है जो जेल गए मास्टरमाइंड विजय गोयल के सिंडिकेट में शामिल है. बीते दिनों हुई कार्रवाई के बाद बंटू को अवैध गोदाम में दवाएं छिपाने की जिम्मेदारी दी गई थी.

इन दवाओं का जखीरा मिला:
पुलिस और एएनटीएफ की टीम की छापेमारी में जो नकली और नशीली दवाओं का जो गोदाम पकडा गया है. उसमें भारी तादाद में एलप्राजोलम की एल्प्रासेफ 0.5 और एल्जासेल 0.5 की टैबलेट बरामद हुई हैं. इसके साथ ही वेल्सीरैक्स, कोडिस्टार, ओसिरेक्स, कोडीन कफ सीरप का जखीरा मिला है. पुलिस और एएनटीएफ की छानबीन और जेल गए लोगों से पूछताछ में खुलासा हुआ है कि मास्टरमाइंड विजय गोयल का देश के पांच राज्य के साथ ही नेपाल, बांग्लादेश और पाकिस्तान तक अवैध दवाओं का कारोबार है. इसके लिए मास्टरमाइंड विजय गोयल ने फैक्ट्री बना रखी थीं. जिनमें नकली और नशीली दवाएं बनती थीं. जिन्हें कोरियर या रेलवे पार्सल से राज्य और विदेशों में भेजा जाता था.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में ऑपरेशन से सात महीने के बच्चे के पेट से निकाला भ्रूण, डॉक्टर ने बताई ये वजह

यह भी पढे़ं:आगरा में पुरानी शीशियों में नया लेबल और चीनी के घोल से बन रहे मल्टीविटामिन सिरप, पुलिस ने छापेमारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details