उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

जानवरों की चर्बी से बना रहे थे घी, 4 गिरफ्तार - आगरा के एत्मादपुर में खंदौली में नकली घी बनाने की फैक्ट्री

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में जानवरों की चर्बी जलाकर नकली घी बनाने की फैक्ट्री पकड़ी गई है. पुलिस ने छापा मारकर मौके से 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.

4 गिरफ्तार
4 गिरफ्तार

By

Published : Dec 16, 2020, 7:56 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 8:15 AM IST

आगराःजिले की विधानसभा एत्मादपुर के थाना खंदौली कस्बे के मोहल्ला व्यापारियन में मंगलवार की शाम को पुलिस ने नकली घी बनाने की फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. फैक्ट्री में जानवरों की चर्बी को चूल्हे पर पिघला कर घी बनाया जा रहा था. पुलिस की कार्रवाई से फैक्ट्रीनुमा बाड़े और बस्ती में लोगों में भगदड़ मच गई. पुलिस ने मौके से चार लोगों को गिरफ्तार किया है. मौके से पुलिस ने 125 किलो चर्बी से बना हुआ घी बरामद किया है. सूचना पर पहुंची खाद सुरक्षा टीम ने पकड़े गए घी के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं. पुलिस ने बताया की छह लोगों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिकारी की तहरीर पर मामला दर्ज ‌किया है.

बूचड़खाने के बगल में थी फैक्ट्री
थाना प्रभारी खंदौली अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया की मंगलवार को सूचना मिली की कस्बे के मोहल्ला व्यापारियन में चर्बी से घी बनाने की फैक्ट्री चलाई जा रही है. इसी फैक्ट्री के बराबर वाले बाड़े में अवैध बूचड़खाना चलाया जा रहा है. इस पर पुलिस ने फोर्स के सा‌थ फैक्ट्री पर छापामार कार्रवाई की. छापामार कार्रवाई से फैक्ट्री में और बूचड़ खाने के बाड़े में भदगड़ मच गई. बूचड़ खाने चलाने वाले मौके से भाग निकले. वहीं पुलिस ने नकली घी की फैक्ट्री से घी बनाते चार लोगों को दबोच लिया.

मिले जानवरों के अंग
पुलिस ने मौके से फैक्ट्री में हड्डी, जानवरों की चर्बी और भैसों के पैरों के खुर भारी मात्रा में बरामद किए हैं. पुलिस ने मौके से तैयार किया गया चार कनस्तर में साठ किलो घी, एक कनेस्टर, डालडा, घी और चूल्हे पर पकता घी बरामद किया है. पुलिस ने मौके से चार लोगों (फैक्ट्री मालिक चांद बाबू पुत्र अज्जो, शेफी पुत्र गुडडू, इरसाद पुत्र इकबाल, और ताहिर पुत्र शाबिर निवासी मोहल्ला व्यापारियन) को गिरफ्तार किया है. वहीं बराबर वाले बाड़े में कट्टीखाना चला रहे शल्लो पुत्र स्वालीन और शोहिल पुत्र स्वालीन फरार हो गए. थाना प्रभारी अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि फैक्ट्री में जानवरों की चर्बी से घी तैयार किया जा रहा था. आरोपियों को गिरफ्तार फैक्ट्री को सील कर दिया गया है. खाद सुरक्षा अधिकारी त्रिभूवन नरायन की तहरीर पर सभी आरोपियों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत किया गया है. वहीं फरार शल्लो और शोहिल की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं.

Last Updated : Dec 16, 2020, 8:15 AM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

Agra news

ABOUT THE AUTHOR

...view details