आगरा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर का फर्जी फेसबुक अकाउंट एक बार फिर साइबर क्रिमिनलों ने बना डाला है. साइबर क्रिमिनलों ने फेक फेसबुक एकाउंट से सांसद के परिचित लोगों को संदेश भेजकर रकम मांगी है. सांसद राजकुमार चाहर ने एसएसपी बबलू कुमार से शिकायत करके फेसबुक फ्रैंड्स से किसी को भी रुपये न देने की अपील की है.
सांसद राजकुमार चाहर ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि, किसी ने मेरा फोटो लगा कर लोगों से रुपए मांगने के लिए मैसेंजर से मैसेज किए हैं. मुझे इसकी जानकारी हुई है. सांसद राजकुमार चाहर की फेसबुक आईडी बनाकर साइबर क्रिमिनलों ने तमाम लोगों को मदद के लिए मैसेज किए हैं. इनमें शहर के कांग्रेस नेता भारत भूषण भी शामिल हैं. जब लोगों ने खुद सांसद राजकुमार चाहर को फोन किया. तब साइबर क्रिमिनलों की करतूत उजागर हुई.
'बीमार हूं, मदद कीजिए'