उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भाजपा सांसद का फेसबुक अकाउंट हैक, परिचितों से मांगे मदद के लिए रुपये - cyber crime

फतेहपुर सीकरी लोकसभा सीट के सांसद राजकुमार चाहर का फेसबुक अकाउंट एक बार फिर से हैक हो गया है. हैकर्स ने सांसद का अकाउंट हैक कर उनके परिचितों से पैसों की मांग की है. हालांकि सांसद राजकुमार चाहर ने एक संदेश लिखकर कहा है कि मेरा अकाउंट हैक हो गया है. कृपया हैकर्स के झांसे में न आएं.

सांसद राजकुमार चाहर
सांसद राजकुमार चाहर

By

Published : Jan 6, 2021, 7:42 AM IST

आगरा: भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) किसान मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और फतेहपुर सीकरी के सांसद राजकुमार चाहर का फर्जी फेसबुक अकाउंट एक बार फिर साइबर क्रिमिनलों ने बना डाला है. साइबर क्रिमिनलों ने फेक फेसबुक एकाउंट से सांसद के परिचित लोगों को संदेश भेजकर रकम मांगी है. सांसद राजकुमार चाहर ने एसएसपी बबलू कुमार से शिकायत करके फेसबुक फ्रैंड्स से किसी को भी रुपये न देने की अपील की है.

सांसद ने पोस्ट कर दी चेतावनी.

सांसद राजकुमार चाहर ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि, किसी ने मेरा फोटो लगा कर लोगों से रुपए मांगने के लिए मैसेंजर से मैसेज किए हैं. मुझे इसकी जानकारी हुई है. सांसद राजकुमार चाहर की फेसबुक आईडी बनाकर साइबर क्रिमिनलों ने तमाम लोगों को मदद के लिए मैसेज किए हैं. इनमें शहर के कांग्रेस नेता भारत भूषण भी शामिल हैं. जब लोगों ने खुद सांसद राजकुमार चाहर को फोन किया. तब साइबर क्रिमिनलों की करतूत उजागर हुई.

'बीमार हूं,‌ मदद कीजिए'

साइबर क्रिमिनल ने पहले सांसद राजकुमार चाहर के नाम से फेक अकाउंट बनाया. उसके बाद भाजपा सांसद के परिचितों को मैसेज किए. पहले उनसे हालचाल जाना. उसके बाद फिर कहा कि मैं बीमार हूं. अस्पताल में भर्ती हूं. मुझे आर्थिक मदद चाहिए. जब लोगों ने मैसेज का जवाब दिया तो साइबर क्रिमिनल ने 25 से ₹40000 भेजने के लिए मैसेज किए.

पहले भी फेसबुक एकाउंट हुआ था हैक

अक्टूबर-2020 में भी सांसद राजकुमार चाहर का फेसबुक अकाउंट हैक हुआ था. इसकी शिकायत उन्होंने पुलिस से की थी. उस समय हैकर्स ने उनके परिचितों से मैसेज करके एक हजार से 25 हजार रुपये तक मांगे थे. बता दें कि इससे पहले एसएसपी आगरा का भी फेसबुक अकाउंट हैक हो चुका है, लेकिन अभी तक पुलिस फेसबुक अकाउंट हैक करने के मामले में एक भी अपराधी को गिरफ्तार नहीं कर सकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details