उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: नकली मोबिल ऑयल बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार - आगरा छता थाना पुलिस को मिली सफलता

यूपी की आगरा पुलिस ने नकली मोबिल ऑयल बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. 100 लीटर नकली ऑयल और ब्रांडेड कंपनी के ऑयल के डब्बे और स्टिकर बरामद किए हैं.

etv bharat
नकली मोबिल ऑयल बनाकर बेचने वाले गिरफ्तार.

By

Published : Jan 19, 2020, 7:11 PM IST

आगरा: जिला पुलिस ने ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर नकली मोबिल ऑयल बनाकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने छापेमारी कर गिरोह के 9 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. दो आरोपी फरार होने में कामयाब रहे हैं. 100 लीटर नकली ऑयल के साथ ब्रांडेड कंपनी के ऑयल के डब्बे और स्टिकर बरामद किए गए हैं.

नकली मोबिल ऑयल बनाकर बेचने वाले गिरफ्तार.

पुलिस को मिल रही थी शिकायत

  • मामला छत्ता थाना क्षेत्र के जिनखाना इलाका है.
  • मंगलवार पुलिस ने नकली मोबिल आयल बनाये जाने की सूचना पर छापामारी कार्रवाई की.
  • पुलिस ने मौके से 9 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि 2 लोग भागने में सफल रहे.
  • नकली मोबिल आयल से भरे ड्रम, ब्रांडेड कंपनियों के स्टिकर और पैकिंग का सामान बरामद हुआ है.
  • पकड़े गए आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
  • मोबिल आयल बनाने वाली ब्रांडेड कंपनियों के प्रतिनिधियों की ओर से शिकायत की गई थी.
  • कंपनी के नाम से कुछ लोग नकली मोबिल आयल को बाजार में बेच रहे हैं और उनकी कंपनी की छवि खराब हो रही है.
  • कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम दिया.

यह भी पढ़ें: पांच साल में तस्करों से जब्त किया गया सवा पांच सौ करोड़ का सोना

मोबिल ऑयल बनाने वाली ब्रांडेड कंपनियों को ओर से शिकायत मिल रही थी. उनकी कंपनी की पैकिंग में नकली आयल बेचा जा रहा है. इस शिकायत पर छत्ता पुलिस ने छापेमारी की कार्रवाई को अंजाम देकर इस घटना खुलासा किया है. इस काले व्यापार के तार कहां-कहां जुड़े हैं. इसके लिए छानबीन की जा रही है.
बबलू कुमार, एसएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details