उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: फेसबुक के जरिए जालसाजी का पर्दाफाश, एक महिला समेत तीन गिरफ्तार - agara facebook froude case

मोहब्बत की नगरी में आज पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को फेसबुक पर दोस्ती कर फंसाता था. उसके बाद लूटता और ब्लैक मेल करता था. पुलिस ने एक महिला और दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

पुलिस ने किया फेसबुक गैंग का पर्दाफाश

By

Published : Jul 5, 2019, 11:17 AM IST

आगरा:ताजनगरी में पुलिस ने एक ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को फेसबुक पर दोस्ती कर फंसाता था और बाद में उनके साथ लूटता और ब्लैक मेल करता था. पुलिस ने गैंग में काम करने वाली महिला और दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गैंग का मास्टरमाइंड आशीष पूर्व में वाहन चोरी के मामले में जेल जा चुका है और उसके ऊपर 15 मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस ने किया फेसबुक गैंग का पर्दाफाश.

जानें कैसे वारदात को अंजाम देता था गैंग

  • राजस्थान में आयशर कंपनी के एक अधिकारी ने सदर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया था.
  • अधिकारी को फेसबुक फ्रेंड द्वारा उसे मिलने बुलाया गया था.
  • घर पर ले जाकर उसके साथ आपत्तिजनक अश्लील हरकत शुरू कर दी.
  • अचानक दो लोगों की घर मे एंट्री हुई और उन्होंने खुद को युवती का पति और भाई बताया.
  • फिर उसके साथ मारपीटकर उसके पैसे ,एटीएम और कार लूट ले गए.
  • अबतक 6 लोगों को बना चुके शिकार.
  • आरोपी आशीष एमबीए करके नौकरी करता था, अय्याशियों के चलते उसने नौकरी छोड़ अपराध करने लगा.

पुलिस ने बीती रात मुखबिर की सूचना पर पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस के पास आशीष और शालिनी को चोरी की हुई कार के साथ पकड़ा. पुलिस ने उनकी निशानदेही पर आशु को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस हिरासत में मास्टरमाइंड आशीष ने पत्रकारों से कहा कि तुम लोगों से ज्यादा पढ़ा लिखा हूं इसलिए यह सब कर लेता था. उसने खुद कबूला की पहले उसके साथ दो पुलिसकर्मी रहते थे, जो उसके साथ जेल भी जा चुके हैं. अब वो अलग गैंग बना यह काम करता था. पकड़ी गई युवती शालिनी के साथ वह लिव इन रिलेशन में रहता था. पकड़े गए मास्टरमाइंड अपनी ही कथित पत्नी के द्वारा पूरा ताना बाना रचता था. आरोपी आशीष पूर्व रिकार्ड में 100 बाइक के साथ वाहन चोरी के मामले में भी जेल जा चुका है. उसके ऊपर 15 मुकदमे दर्ज हैं.

लोगों को ऐसे फ्राड्स से बचने के लिए जागरूक रहना चाहिए. आरोपी पूर्व रिकार्ड में 100 बाइक के साथ वाहन चोरी के मामले में पहले जेल जा चुका है.
-विकास जायसवाल, सीओ सदर




ABOUT THE AUTHOR

...view details