आगराःजिले के छत्ता थाना क्षेत्र के जोन्स मिल की इमारत में अचानक तेज धमााका हो गया. जिससे जोंस मिल इमारत का एक बड़ा हिस्सा ढह गया. गनीमत रही कि लॉकडाउन के चलते धमाके वाले स्थान पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. घटना छत्ता थाना क्षेत्र के जीवनी मंडी के जाटनी बाग की ह., जहां अंग्रेजों के समय का 116 साल पुरानी जोंस मिल कंपाउंड बना हुआ है. धमाका इतना तेज था कि इसकी आवाज एक किलोमीटर तक सुनाई दी.
जोंस मिल के कंपाउंड में कई कारोबारियों के गोदाम बने हुए हैं. मामले की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी गई. सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने घटना स्थल की छानबीन शुरू कर दी है. एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि रविवार देर रात को एक मजदूर का फोन आया था, उसने बताया कि गोदाम के पीछे बड़ा धमाका हुआ है.