आगरा : जिले के भगवान टॉकिज रोड पर स्थित क्लीनिकल पैथोलॉजी में टीबी की जांच कराने आये एक व्यक्ति ने स्टाफ पर लापरवाही बरतने और एक्सपायर्ड टीका लगाने का आरोप लगाया. इसको लेकर पीड़ित ने पैथोलॉजी पर जमकर हंगामा किया. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत कराया और पीड़ित से पैथोलॉजी के खिलाफ तहरीर लेकर कार्रवाई का आश्वासन दिया.
दरअसल, कमला नगर निवासी विजित कुमार गुप्ता सोमवार शाम 4 बजे अपने बेटे आर्यन गुप्ता उम्र 13 वर्ष को टीबी का टीका लगवाने के लिए अबुल उलाह की दरगाह के पास स्तिथ क्लीनिकल पैथोलॉजी गए जो कि डॉ. अनिल अग्रवाल के नाम से चलाई जाती है. यहां उन्होंने पैथोलॉजी स्टाफ से बच्चे को टीका लगाने की कहा. पीड़ित ने बताया कि वहां पर मौजूद कंपाउंडर ने उनके बेटे को लगाने के लिए मोनटोक्स नाम का टीका लिया. जिसे सिरिंज में भरकर लगाने वाला था, इसी बीच उन्होंने जब शीशी उठाकर उसकी एक्सपाइरी डेट पढ़ी तो उनके होश उड़ गए. क्योंकि टीके की मियाद दो महीने पहले खत्म हो चुकी थी.