उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में एक्सपायर दवाओं की बदली जा रही डेट, अवैध दवाओं का जखीरा बरामद - औषधि विभाग का छापा

आगरा में एक्सपायर दवाओं की डेट बदलकर री- लेबलिंग का काम किया जा रहा था. शुक्रवार शाम औषधि विभाग की टीम ने शहर में दो स्थानों पर छापा मारकर मौके से भारी मात्रा में एक्सपायर दवाएं बरामद की हैं.

etv bharat
आगरा में एक्सपायर दवाओं की बदली जा रही डेट.

By

Published : Dec 14, 2019, 10:35 AM IST

आगरा:शहर में लोगों की जान से एंटीबायटिक के नाम पर खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. शुक्रवार शाम औषधि विभाग की टीम ने शहर में दो स्थानों पर छापा मारकर मौके से भारी मात्रा में दवाएं बरामद की हैं.

आगरा में एक्सपायर दवाओं की बदली जा रही डेट.

एक्स्पायर डेट की एंटीबॉयोटिक की री-लेवलिंग

हरीपर्वत थाना क्षेत्र के विजयनगर स्थित रतनपुरा में औषधि विभाग की टीम ने छापेमारी की. टीम को दो कंपनियों की एंटीबायोटिक दवाएं मिलीं. ये दवाएं एक्सपायर डेट की थी. इन्हें री-लेवलिंग करके फिर से मार्केट में बेचने का काम किया जा रहा था.

छापेमारी में पुलिस टीम को मौके से यह दवाई पानी की बाल्टी में पड़ी हुई मिली, जबकि काफी मात्रा में जांच टीम ने मौके से दवाओं के खाली रैपर भी बरामद किए हैं.

इसके बाद न्यू आगरा के कमला नगर में औषधि विभाग ने एक आलीशान कोठी में छापेमारी की. यहां से दवाओं का जखीरा बरामद किया है. मगर सहायक औषधि आयुक्त ने मीडिया से दूरी बनाए रखी. इस दौरान आलीशान कोठी में दरवाजा बंद करके छानबीन की गई.

इससे औषधि विभाग की टीम की कार्रवाई पर सवाल उठ रहे हैं कि आखिर किस तरह से बंद आलीशान कोठी में छापेमारी हुई है. बरामद दवाओं की कीमत करीब ₹25 लाख रुपए है.
ये भी पढ़ें:-मथुरा: विज्ञान प्रदर्शनी में जीआईसी इंटर कॉलेज के छात्रों ने दिखाया हुनर

बरामद हुई दवाओं की कीमत करीब 25 लाख रुपए है. यहां पर दवाओं की री-लेबलिंग हो रही थी जो मानव स्वास्थ्य के लिए बहुत ही खतरनाक है.
राजकुमार शर्मा, ड्रग्स इंस्पेक्टर

ABOUT THE AUTHOR

...view details