उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सेना अधिकारी बनने की अधूरी चाहत ने बना दिया सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड - पुलिस भर्ती

यूपी के आगरा में पुलिस लाइन में पीएसी और सिविल पुलिस के आरक्षियों की भर्ती परीक्षा हो रही है. परीक्षा के दौरान पुलिस ने एक ऐसे गैंग के मास्टरमाइंड खुलासा किया है, जो CDS की परीक्षा में अनफिट होने के बाद एग्जाम सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड बनकर फर्जीवाड़ा करने लगा.

etv bharat
पकड़ा गया सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड.

By

Published : Dec 28, 2019, 8:10 PM IST

आगरा: जिला पुलिस लाइन में पीएसी और सिविल पुलिस के आरक्षियों की भर्ती परीक्षा चल रही है. इस परीक्षा के दौरान पुलिस ने अब तक 40 से अधिक लोगों को फर्जीवाड़े के लिए गिरफ्तार किया है. शनिवार को थाना सिकन्दरा पुलिस और क्राइम ब्रांच ने प्रेसवार्ता में एक ऐसे गैंग के मास्टरमाइंड का खुलासा किया है, जो कई बड़ी परीक्षा में एग्जाम सॉल्वर बनकर लोगों से मोटी रकम वसूल करता था.

पकड़ा गया सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंड.

पुलिस ने ललित, जतिन और सौरभ नाम के युवकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से पुलिस ने 100 फर्जी प्रवेश पत्र, 9 आधार कार्ड, 4 मोबाइल और 1 लैपटॉप बरामद किया है.

पुलिस भर्ती में पास, गया जेल

पुलिस ने आरोपी के पास से 100 से अधिक प्रवेश पत्र और 9 आधार कार्ड, मोबाइल समेत लैपटॉप बरामद किया है. पूरे प्रकरण में आरोपी का साथी, जो पुलिस भर्ती में पास हो चुका है. उसे भी जेल की हवा खानी पड़ेगी. पुलिस अब मास्टरमाइंड के जरिेए भर्ती लोगों की जांच में जुट गई है.ऐसे बना सॉल्वर

गैंग का मास्टरमाइंड

मुख्य अभियुक्त ललित एमए पास है. वह 2013 में सीडीएस परीक्षा का टॉपर है. ललित इस परीक्षा में फिजिकल टेस्ट पास नहीं कर पाया था. इसके बाद ललित ने यह रास्ता चुना और परीक्षा सॉल्वर गैंग का मास्टरमाइंट बन गया. बताया जा रहा है कि ललित अब तक 250 से अधिक अभ्यर्थियों को परीक्षा पास कराके पुलिस में नौकरी दिला चुका है.

एसपी ने दी जानकारी
प्रोटोकॉल एसपी एमपी सिंह के अनुसार आरोपी लिखित और शारीरिक परीक्षा में खुद बायोमेट्रिक करवाता था और बाद में परीक्षा करवाने वाली प्राइवेट कंपनी के कर्मचारियों से सांठगांठ कर अभ्यर्थी की बायोमैट्रिक बदलवा देता था और फर्जीवाड़ा करता था. पुलिस ने इन सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details