आगरा: जिले में डॉ भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की परीक्षाएं सोमवार को शुरू हो गई हैं. एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के बरहन रोड स्थित माया देवी महाविद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र को एक दिन पूर्व बदल दिया गया.
माया देवी विद्यालय में देव कॉलेज बरहन के परीक्षा केंद्र को एक दिन पूर्व बदल दिया गया. लापरवाही की हद तो तब हो गई जब बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा के प्रश्नपत्र माया देवी महाविद्यालय में स्टाफ के पास थे, जबकि देव कॉलेज बरहन की छात्राएं खंदौली स्थित मेघ सिंह महाविद्यालय में परीक्षाएं दे रही थीं.
एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के बरहन रोड स्थित माया देवी महाविद्यालय में देव कॉलेज बरहन का परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसमें सोमवार सुबह 7:00 बजे से गृह विज्ञान की परीक्षा होनी थी. लेकिन माया देवी महाविद्यालय में कॉलेज के स्टाफ छात्राओं का इंतजार ही करता रह गया. 9:00 बजे तक कोई भी छात्रा परीक्षा देने कॉलेज नहीं पहुंची. जानकारी करने पर पता चला कि देव कॉलेज की गृह विज्ञान बीए तृतीय वर्ष की सभी छात्राएं मेघ सिंह महाविद्यालय में परीक्षा दे रही हैं, जबकि उनका परीक्षा केंद्र माया देवी महाविद्यालय बनाया गया था.