उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिना सूचना बदले गए परीक्षा केन्द्र, अनिमियताओं के बीच शुरू हुई आगरा विश्वविद्यालय की परीक्षा - आगरा विश्व विद्यालय की परीक्षा

उत्तर प्रदेश के आगरा में डॉ. भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय में बिना सूचना दिए ही परीक्षा से एक दिन पूर्व परीक्षा केन्द्र बदल दिए गए. जिसके बाद परीक्षा के दिन एक सेंटर पर शिक्षक छात्रों का इंतजार करते रहे तो परीक्षार्थी दूसरे केंद्र पर एग्जाम देने पहुंच गये.

etv bharat
बिना सूचना बदले गए परीक्षा केन्द्र

By

Published : Mar 2, 2020, 11:25 AM IST

आगरा: जिले में डॉ भीम राव अंबेडकर विश्वविद्यालय आगरा की परीक्षाएं सोमवार को शुरू हो गई हैं. एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के बरहन रोड स्थित माया देवी महाविद्यालय में बनाए गए परीक्षा केंद्र को एक दिन पूर्व बदल दिया गया.

अनिमियताओ के बीच शुरू हुई आगरा विश्व विद्यालय की परीक्षा

माया देवी विद्यालय में देव कॉलेज बरहन के परीक्षा केंद्र को एक दिन पूर्व बदल दिया गया. लापरवाही की हद तो तब हो गई जब बीए तृतीय वर्ष की परीक्षा के प्रश्नपत्र माया देवी महाविद्यालय में स्टाफ के पास थे, जबकि देव कॉलेज बरहन की छात्राएं खंदौली स्थित मेघ सिंह महाविद्यालय में परीक्षाएं दे रही थीं.
एत्मादपुर तहसील क्षेत्र के बरहन रोड स्थित माया देवी महाविद्यालय में देव कॉलेज बरहन का परीक्षा केंद्र बनाया गया था, जिसमें सोमवार सुबह 7:00 बजे से गृह विज्ञान की परीक्षा होनी थी. लेकिन माया देवी महाविद्यालय में कॉलेज के स्टाफ छात्राओं का इंतजार ही करता रह गया. 9:00 बजे तक कोई भी छात्रा परीक्षा देने कॉलेज नहीं पहुंची. जानकारी करने पर पता चला कि देव कॉलेज की गृह विज्ञान बीए तृतीय वर्ष की सभी छात्राएं मेघ सिंह महाविद्यालय में परीक्षा दे रही हैं, जबकि उनका परीक्षा केंद्र माया देवी महाविद्यालय बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें:-दिल्ली पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 50 करोड़ के ड्रग्स के साथ दो गिरफ्तार

उन्हें परीक्षा केंद्र बदलने की जानकारी नहीं दी गई है. साथ ही उनके पास तो सुबह नोडल अधिकारी ने पेपर भी दे दिए हैं. हमारी टीम ने विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक से फोन पर बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन बंद जा रहा है.
राहुल,प्राचार्य,माया देवी महाविद्यालय

ABOUT THE AUTHOR

...view details