उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिल का दौरा पड़ने से फतेहपुर सीकरी के पूर्व विधायक सूरजपाल सिंह का निधन - ex MLA of Former Fatehpur Sikri surajpal singh

आगरा की फतेहपुर सीकरी विधानसभा सीट से दो बार विधायक रहे और हाल ही में भाजपा का दामन थामने वाले सूरजपाल सिंह का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. पूर्व विधायक 3 दिन से गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती थी.

सूरजपाल सिंह
सूरजपाल सिंह

By

Published : Oct 22, 2021, 9:14 PM IST

Updated : Oct 22, 2021, 9:35 PM IST

आगराःजिले की फतेहपुर सीकरी विधानसभा क्षेत्र से दो बार विधायक रहे सूरजपाल सिंह का शुक्रवार को निधन हो गया. वे तीन दिन से गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे. सूरज पाल सिंह के निधन की खबर मिलते ही विधानसभा क्षेत्र और उनके समर्थकों में शोक की लहर दौड़ गई. पूर्व विधायक के घर पर परिचित और रिश्तेदारों के साथ ही सभी दलों के नेता पहुंचकर परिवार को सांत्वना देने पहुंच रहे हैं. वहीं, एक दिन पहले गुरुवार को ही सूरज पाल सिंह के भतीजे व अकबरा प्रधान धर्मपाल सिंह की भी ब्रेन हेमरेज से मृत्यु हो गई थी.

बता दें कि 2007 में पहली बार फतेहपुर सीकरी विधानसभा से सूरजपाल सिंह ने बसपा की टिकट पर चुनाव लड़ा और जीत गए. इसके बाद 2012 के विधानसभा चुनाव में भी बसपा से ही चुनाव जीतकर विधायक बने. लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद उन्होंने बसपा छोड़कर दी थी. उन्होंने कांग्रेस के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष और सिनेस्टार राजबब्बर का साथ दिया था. अभी हाल में पूर्व विधायक सूरजपाल सिंह ने लखनऊ में भाजपा का दामन थाम लिया था. इससे फतेहपुर सीकरी से उनकी भाजपा से दावेदारी लगभग पक्की मानी जा रही थी.

इसे भी पढ़ें-BJP विधायक रोशन लाल वर्मा और तहसीलदार के बीच नोकझोंक, MLA के दखल के बाद बना किसान का केसीसी कार्ड

पूर्व विधायक सूरजपाल के प्रतिनिधि राजू शर्मा ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है. राजू शर्मा ने बताया कि 3 दिन पहले पूर्व विधायक सूरजपाल सिंह के सीने में दर्द उठा था. इस पर उन्हें तत्काल आगरा-दिल्ली हाईवे स्थित एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उपचार और जांच में पता चला कि उनकी कुछ नसें ब्लॉक हो हैं. इस पर उन्हें बेहतर उपचार के लिए मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां पर उपचार के दौरान शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से उनकी मृत्यु हो गई.

Last Updated : Oct 22, 2021, 9:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details