उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगराः बटेश्वर CHC पर वैक्सीन लगवाने पहुंची यूरोपियन महिला यूनोक चोई - आगरा में कोरोना वैक्सीन

यूपी के आगरा में वैक्सीनेशन का काम तेजी से चल रहा है. लोग टीकाकरण के लिए बड़ी संख्या में टीका केंद्रों पर पहुंच रहे हैं, इनमें विदेशी मुल्क के लोग भी शामिल हैं. शुक्रवार को यूनोक चोई नाम की यूरोपियन महिला ने बटेश्वर केंद्र पर वैक्सीन लगवाई.

etv bharat
यूरोपिय महिला ने लगवाई वैक्सीन

By

Published : May 15, 2021, 8:18 AM IST

आगरा: जिले के बटेश्वर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर शुक्रवार को यूरोपियन महिला यूनोक चोई वैक्सीनेशन के लिए पहुंची. वैक्सीन लगवाने के बाद उन्होंने कहा कि ‘जीवन बहुत महत्वपूर्ण है, कोरोना से अगर बचना है तो सभी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए’.

इन्हें लगी कोरोना वैक्सीन
जनपद के बाह एवं बटेश्वर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कोरोना वैक्सीन लगाई जा रही है. कोरोना के टीकाकरण में लोगों में उत्साह नजर आ रहा है. बाह के केंद्र पर दूर दराज के जिलों और प्रदेश के लोगों के साथ ही विदेश के भी लोग भी पंजीकरण कराकर टीका लगवाने आ रहे हैं. शुक्रवार को बाह सीएचसी पर वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों की काफी भीड़ रही.

इसमें 18 से 44 वर्ष तक के 80 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई, जबकि 45 से 60 वर्ष तक के 20 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 32 लोगों को दूसरी डोज दी गई. वहीं 60 से ऊपर के 7 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज, जबकि 11 लोगों को दूसरी डोज दी गई. बाह स्वास्थ्य केंद्र पर वैक्सीन लगवाने आए खंदारी आगरा के रहने वाले तमन पाल सिंह और इसविन्दर कौर ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के बाद उन्हें किसी प्रकार की समस्या नहीं हुई.

टीकाकरण कराने आई यूरोपियन महिला यूनोक चोई
शुक्रवार को यूरोप की 41 वर्षीय महिला यूनोक चोइ भी कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए बाह स्वास्थ्य केंद्र पर आईं, लेकिन उनका पंजीकरण बटेश्वर सीएचसी केंद्र पर होने के कारण उन्हें टीका लगवाने के लिए बटेश्वर भेज दिया गया. यहां यूनोक चोइ ने कोविशील्ड की पहली डोज लगवाई. यूरोपियन महिला ने कहा कि ‘Life is precious, Vaccine must be taken to avoid corona.’ यानी कि ‘जीवन बहुत महत्वपूर्ण है, कोरोना से अगर बचना है तो सभी को वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए.’

इस संदर्भ में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बाह डॉ. जितेंद्र वर्मा ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में जागरूकता साफ तौर पर दिख रही है. बड़ी संख्या में लोग वैक्सीनेशन के लिए पहुंच रहे हैं. इनमें विदेशी लोग भी शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details