आगरा:उत्तर प्रदेश में गर्मी कहर बरपाया रही है. प्रदेश के सबसे गर्म शहरों में आगरा टॉप फाइव में शामिल है. यहां का तापमान 45 के पार है. ऐसे में ईटीवी भारत ने आगरा के बस स्टॉप का रियलिटी चेक किया. यहां पर पेयजल की व्यवस्था नहीं है. इतना ही शहर की लाइफ लाइन एमजी रोड के सबसे अहम भगवान टॉकीज चौराहा बस स्टॉप पर छांव में यात्रियों के बैठने की भी व्यवस्था नहीं है.
यात्रियों ने जिला प्रशासन और नगर निगम से मांग की है कि जिस तरह से सर्दी में जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से बचाव के लिए अलाव जलाने और रैन बसेरा का इंतजाम किया जाता है, वैसे ही गर्मी में जनता के लिए सुविधाओं का इंतजाम किया जाए. हर चौराहा, तिराहा, बस स्टॉप, बाजार और पार्क में जिला प्रशासन और नगर निगम की ओर से पेयजल की व्यवस्था की जाए. छांव के लिए टीनशेड की व्यवस्था की जाए.