उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में ईटीवी भारत की खबर का असर, मरीजों की जांच करने बिरुनी पहुंची डॉक्टरों की टीम

यूपी के आगरा में लोग वायरल बुखार, खांसी, चिकनगुनिया, जोड़ों के दर्द से ग्रसित हैं. लगभग एक सप्ताह से लोग तेज खांसी और बुखार से पीड़ित हैं. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था, जिसके बाद देर से जागी स्वास्थ्य विभाग की टीम मरीजों का चेकअप करने पहुंची.

खबर चली तो बिरूनी दौड़े डॉक्टर 124 को दी दवा

By

Published : Oct 19, 2019, 10:53 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 2:08 AM IST

आगरा: एत्मादपुर विधानसभा की 3,600 की आबादी वाले गांव बिरुनी में वायरल फीवर कहर बरपा रहा है. यहां वायरल बुखार, खांसी, चिकनगुनिया, जोड़ों के दर्द से ग्रामीण ग्रसित हैं.अस्पतालों में इलाज कराने पर भी लोगों को बीमारी से निजात नहीं मिल रही है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमखुता से दिखाया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग टीम गांव पहुंची और लगभग 124 मरीजों का चेकअप कर दवाओं का वितरण किया.

मरीजों की जांच करने बिरुनी गांव पहुंची स्वास्थ्य की टीम.

ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
बिरुनी गांव में उल्टी, वायरल बुखार, खांसी, जुकाम, जोड़ों में दर्द जैसी बीमारियां फैली हुई हैं. शुक्रवार देर शाम गांव में बीमारी फैलने की बात क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप चौहान की जानकारी में आई थी. जिसके बाद विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्द उपचार शुरू करने की बात कही थी. शनिवार सुबह ईटीवी भारत पर खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बिरूनी पहुंची और शिविर लगाकर मरीजों का उपचार शुरू किया. शिविर में 70 मरीज बुखार, 6 मरीज उल्टी, 16 मरीज जुकाम खांसी तथा 32 मरीजों की रक्त पट्टिका बनाई गई. वहीं कुछ मरीज टीम के पहुंचने से पहले ही झोलाछापों के पास दवा लेने जा चुके थे.

पढ़ें:आगरा के बिरुनी में वायरल फीवर का कहर, घर-घर बिछी चारपाई

बारिश का पानी इकट्ठा होने से फैली बीमारी
जानकारी के मुताबिक तीन महीने पहले बारिश के दिनों में गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव नहीं किया गया था, जिससे गांव में जगह-जगह मच्छर और कीटाणु एकत्रित हो गए. जिसके बाद ग्रामीणों ने गांव में कीटनाशक दवाओं का छिड़काव कराने की मांग की है.

टीम के साथ पहुंचे डॉ. योगेश अग्रवाल ने ग्रामीणों को बताया कि घर के आस-पास कूड़ा-करकट आदि न जमा होने दें. कूलर आदि का पानी साफ करें. हर 7 दिन बाद छत पर सफाई करें और ऐसी वस्तुएं न रखें, जिसमें कि कीटाणु उत्पन्न हो सकें.

Last Updated : Oct 20, 2019, 2:08 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details