आगरा: एत्मादपुर विधानसभा की 3,600 की आबादी वाले गांव बिरुनी में वायरल फीवर कहर बरपा रहा है. यहां वायरल बुखार, खांसी, चिकनगुनिया, जोड़ों के दर्द से ग्रामीण ग्रसित हैं.अस्पतालों में इलाज कराने पर भी लोगों को बीमारी से निजात नहीं मिल रही है. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमखुता से दिखाया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग टीम गांव पहुंची और लगभग 124 मरीजों का चेकअप कर दवाओं का वितरण किया.
ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी खबर
बिरुनी गांव में उल्टी, वायरल बुखार, खांसी, जुकाम, जोड़ों में दर्द जैसी बीमारियां फैली हुई हैं. शुक्रवार देर शाम गांव में बीमारी फैलने की बात क्षेत्रीय विधायक रामप्रताप चौहान की जानकारी में आई थी. जिसके बाद विधायक ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से बात कर जल्द उपचार शुरू करने की बात कही थी. शनिवार सुबह ईटीवी भारत पर खबर को प्रमुखता से दिखाया गया था, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम बिरूनी पहुंची और शिविर लगाकर मरीजों का उपचार शुरू किया. शिविर में 70 मरीज बुखार, 6 मरीज उल्टी, 16 मरीज जुकाम खांसी तथा 32 मरीजों की रक्त पट्टिका बनाई गई. वहीं कुछ मरीज टीम के पहुंचने से पहले ही झोलाछापों के पास दवा लेने जा चुके थे.