आगरा:एसडीएम ने रिफायनरी के ट्रक से पेट्रोल-डीजल की चोरी की सूचना पर कार्रवाई करते हुए आईओसी रोड पर बने अवैध गोदामों पर छापेमारी की. इस दौरान मौके से तीन बाइक समेत एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. वहीं, एसडीएम को देख वहां उपस्थित लोगों में भगदड़ मच गई.
ट्रक से होती पेट्रोल-डीजल की चोरी
- एसडीएम को सूचना मिली थी कि रिफायनरी के ट्रक से पेट्रोल-डीजल चोरी किया जा रहा है.
- पेट्रोल-डीजल चोरी कर अवैध गोदामों में उसका भंडारण किया जा रहा है.
- अवैध गोदामों में भंडारण करने के बाद इसकी बिक्री भी वहीं से होती है.
- सूचना पर एसडीएम एत्मादपुर की टीम सुबह 10:30 बजे मौके पर पहुंच गईं.
- एसडीएम को देख वहां उपस्थित लोगों में भगदड़ मच गई.
- इस दौरान एसडीएम के गार्ड ने युवक को दबोच लिया.
- मौके से 4 ड्रम से सौ से अधिक लीटर डीजल, 4 बाइक समेत डीजल चोरी करने वाले उपकरण बरामद किए गए हैं.
- आरोपी युवक कुंवर पाल निवासी भागूपुर एत्मादपुर है.