आगरा:जिले के एत्मादपुर में राशन की दुकानों को लेकर मिल रही शिकायतों को देखते हुए एसडीएम ने कार्रवाई की. जिसके अंतर्गत एक राशन की दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया गया है. वहीं, दो दुकानों को लेकर जांच की जा रही है.
आगरा: एत्मादपुर में राशन वितरण में घोटाला, दुकान का लाइसेंस निरस्त - etmadpur sdm action against ration dealer
यूपी के आगरा में एत्मादपुर एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए राशन की एक दुकान का लाइसेंस रद्द कर दिया है, जबकि बाकी दो राशन की दुकानों को लेकर जांच की जा रही है. राशन डीलर की ओर से राशन की हेरा-फेरी को लेकर काफी दिनों से शिकायत मिल रही थीं.
दरअसल लॉकडाउन के चलते बाजार बंद हैं. जिसके चलते जहां लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, राशन डीलर ज्यादा पैसे लेकर कम राशन दे रहा था. लोगों ने इसकी शिकायत एसडीएम एत्मादपुर ज्योति राय से की. जिस पर एसडीएम ने जांच बिठा दी. जिसमें राशन डीलरों की मनमानी सामने आई.
जिसके बाद एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए एक राशन की दुकान के लाइसेंस को निरस्त कर दिया. सेफ्फुद्दीनपुर और रूपधनू की राशन की दुकानों पर जांच कर कड़ी कार्रवाई की बात कही है.