उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईओडब्ल्यू टीम ने पूर्व वित्त महाप्रबंधक पीके गुप्ता के घर की ली तलाशी

पीके गुप्ता के आगरा निवास पर शुक्रवार को ईओडब्ल्यू की टीम 6 घंटे तक तलाशी ली. बता दें कि पीके गुप्ता पर यूपीपीसीएल के कर्मचारियों के 2600 करोड़ रुपये को डीएफएचएल में निवेश करने का आरोप है.

पूर्व वित्त महाप्रबंधक पीके गुप्ता के घर की ली तलाशी.

By

Published : Nov 9, 2019, 7:55 PM IST

आगरा:यूपीपीसीएल घोटाले के आरोपी पीके गुप्ता के आगरा निवास पर शुक्रवार को ईओडब्ल्यू की टीम 6 घंटे तक तलाशी ली. रिमांड पर आए पीके गुप्ता की मौजूदगी में टीम ने मौके से साक्ष्य बटोरे और अंत में पीके गुप्ता को साथ लेकर रवाना हो गई.

पूर्व वित्त महाप्रबंधक पीके गुप्ता के घर की ली तलाशी.

पीके गुप्ता पर है ये आरोप
यूपीपीसीएल के कर्मचारियों के 2600 करोड़ रुपये को डीएफएचएल में निवेश करने के घोटाले में आरोपित आगरा दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के पूर्व जीएम फाइनेंस पीके गुप्ता इस समय ईओडब्ल्यू की रिमांड पर हैं.

इसे भी पढ़ें- काउंट डाउन शुरू, अयोध्या भूमि विवाद पर सुप्रीम फैसला @10:30

शुक्रवार को सीओ समेत पांच सदस्यीय टीम पीके.गुप्ता को लेकर आगरा आई थी. यहां उनके किराए के मकान पर टीम ने छानबीन की. परिजनों को पूर्व सूचना होने के चलते वो रात में ही फरार हो गए थे. इसी वजह से घर मे डिजिटल लॉक लगा था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details