आगरा:यूपीपीसीएल में हुए पीएफ घोटाले के आरोपी दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम के जीएम फाइनेंस पीके गुप्ता को लेकर ईओडब्ल्यू की टीम आज आगरा पहुंची. यहां सिकन्दरा क्षेत्र के फ्रेंड्स गार्डेन स्थित उनके किराए के मकान की टीम द्वारा तलाशी ली जा रही है. पीके गुप्ता के मकान के ताले तोड़ने के लिए टीम को घण्टों मशक्कत करनी पड़ी, जिसके बाद आवास विकास क्षेत्र से चाबी बनाने वाले को बुलाना पड़ा.
पीके गुप्ता के घर EOW की टीम कर रही तलाशी. फिलहाल टीम पीके गुप्ता के साथ मकान के अंदर है और जांच में जुटी हुई है. सूत्रों की मानें तो टीम को यहां कई कागजात मिले हैं. हालांकि इसकी पुष्टि कोई अधिकारी नहीं कर रहा है. इससे पहले राजधानी लखनऊ में भी गुरुवार को यूपीपीसीएल घोटाले में शामिल पूर्व एमडी एपी मिश्रा को आर्थिक अपराध शाखा की टीम उनके आवास पर लेकर गई और तमाम मुख्य दस्तावेज जब्त किए.
इसे भी पढ़ें: UPPCL EPF घोटाला: पूर्व MD एपी मिश्रा के आवास से जब्त किए गए मुख्य दस्तावेज
बता दें कि आगरा में डीवीवीएनएल में जीएम फाइनेंस के पद पर आने के बाद पीके गुप्ता ने सिकन्दरा क्षेत्र में फ्रेंड्स गार्डेन में मकान नम्बर G-6 में परिवार समेत किराए पर रहने आए थे. यूपीपीसीएल में हुए पीएफ घोटाले के बाद पीके गुप्ता को आगरा स्थित इसी निवास से गिरफ्तार किया गया था. शुक्रवार को ईओडब्ल्यू के सीओ की अगुवाई में पांच सदस्य और लखनऊ की पुलिस पीके गुप्ता के साथ यहां तलाशी के लिए पहुंची.
पीके गुप्ता के आने की सूचना पहले ही लीक होने के बाद पीके गुप्ता के परिजन देर रात ही घर में ताला लगाकर फरार हो गए. टीम ने पहले गेट का शीशा तोड़कर अंदर प्रवेश किया तो ड्राइंग रूम में उन्हें एक डायरी के अलावा कुछ भी नहीं मिला. इसके बाद टीम ने लोकल पुलिस की मदद से चाबी बनाने वाले को बुलाया और घर के अंदर के तीन कमरों के सेंटर लॉक खुलवाकर तलाशी शुरू कर दी है.