आगरा:जिले में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया के साथ ताजमहल का दीदार करने ताज नगरी पहुंच रहे हैं. उनकी सुरक्षा को लेकर आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल के पूर्वी गेट तक एक अभेद किला बना दिया गया है. ताजमहल के अंदर एनएसजी कमांडो, एटीएस कमांडो, सीआईएसएफ कमांडो के साथ अमेरिकी एडवांस कमांडो भी तैनात रहेंगे.
25000 स्कूली छात्र करेंगे स्वागत
आगरा एयरपोर्ट से लेकर ताजमहल के पूर्वी गेट तक 21 मंच बनाए गए हैं, जिस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. इसके साथ ही करीब 25000 विद्यार्थी सड़क के दोनों किनारे खड़े होकर, हाथों में अमेरिका और इंडिया का फ्लैग लेकर ट्रंप और मेलानिया का स्वागत करेंगे.
आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी करेंगे स्वागत
आगरा एयरपोर्ट पर यूपी की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ ट्रम्प का भव्य स्वागत करेंगे. साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे. उसके बाद अमेरिकी राष्ट्रपति का काफिला करीब पांच बजे शिल्पग्राम के पास स्थित होटल अमर विलास पहुंचेगा. जहां से गोल्फ कार्ट में ट्रंप और मेलानिया के साथ आया डेलीगेशन ताजमहल देखने जाएगा.
ताजमहल में टूरिस्टों की एंट्री बंद, चप्पे-चप्पे पर कमांडो तैनात. ताजमहल टूरिस्टों के लिए बंद
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर सोमवार सुबह 11 बजे ताजमहल की टिकट विंडो को बंद कर दिया गया. उसके बाद ताजमहल से एक-एक कर टूरिस्टों को बाहर निकाला गया. एक बजे तक पूरा ताजमहल खाली करा लिया गया. उसके बाद पुलिसकर्मी और सुरक्षा कर्मचारियों ने ताजमहल की छानबीन की.
4:30 बजे आगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पत्नी मेलानिया अमेरिका से अहमदाबाद पहुंचे हैं. वह दोनों करीब 4:30 बजे आगरा एयरपोर्ट पहुंचेंगे. एक घंटे तक ताजमहल परिसर में रहकर उसका दीदार करेंगे, जिसको लेकर ताजमहल के आस-पास के बाजार बंद करा दिए गए हैं.