आगराःजनपद के थाना जैतपुर क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में युवक ने 16 वर्षीय किशोरी से दुष्कर्म करने का प्रयास किया. शोर मचाने पर आरोपी भाग गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घर में घुसकर किशोरी से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार - दुष्कर्म के प्रयास का आरोपी गिरफ्तार
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में एक युवक ने 16 वर्षीय किशोरी के घर में घुसकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया. शोर मचाने पर आरोपी भाग गया. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
घर में किशोरी थी अकेली
जानकारी के अनुसार जैतपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव में रविवार को 16 वर्षीय किशोरी अपने घर पर अकेली थी. आरोप है कि तभी आकाश पुत्र ताराचंद निवासी मोहब्बदपुर जसवंतनगर (इटावा) मौका पाकर घर में घुस आया. अकेली किशोरी से छेड़छाड़ करते हुए दुष्कर्म करने का प्रयास किया. विरोध करते हुए किशोरी आरोपी युवक से भिड़ गई. इस पर आरोपी युवक ने किशोरी के साथ मारपीट कर दी. शोर मचाने पर परिजनों एवं ग्रामीणों को आता देख आरोपी युवक मौके से फरार हो गया. पीड़ित किशोरी ने घटना की जानकारी परिजनों को दी जिस पर तत्काल परिजन किशोरी को लेकर थाने पहुंचे. मामले से पुलिस को अवगत कराकर कार्रवाई की मांग की. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ छेड़छाड़, मारपीट एवं पोक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज कर किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया. आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस लगातार दबिश दे रही थी. मंगलवार को वांछित आरोपी युवक आकाश को पुलिस ने उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया.