आगरा:नगर निगम में सड़क निर्माण का भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. इसमें एक ही सड़क के निर्माण के लिए दो टेंडर किए गए. इस मामले में नगर आयुक्त ने जांच कराई थी. जांच रिपोर्ट के आधार पर अवर अभियंता पीएस निरंजन को निलंबित कर दिया गया है. जबकि, क्षेत्र के सहायक अभियंता और अधिशासी अभियंता से स्पष्टीकरण मांगा है. आखिर कैसे एक ही सड़क के अलग-अलग जोन में दो टेंडर किए गए.
2.5 करोड़ रुपये की लागत से सड़कों के गड्ढे भरने के लिए नगर निगम ने टेंडर किए. इनमें मदिया कटरा तिराहा से लोहामंडी तक सड़क निर्माण के दो टेंडर किए गए. शिकायत पर नगर आयुक्त निखिल टी फुंडे ने अपर नगर आयुक्त केबी सिंह और मुख्य अभियंता बीएल गुप्ता से जांच कराई. जांच रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मदिया कटरा से लोहामंडी तक की 800 मीटर की सड़क अलग-अलग जोन में शामिल करक अलग-अलग टेंडर किए गए. अधिकारियों ने गड्ढा मुक्त अभियान में जोन प्रथम में और जोन द्वितीय में शामिल करके भ्रष्टाचार किया है.