उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हैदराबाद से आगरा जा रहा इंजीनियर तेलंगाना एक्सप्रेस से हुआ गायब - हैदराबाद से आगरा जा रहा इंजीनियर गायब

हैदराबाद से आगरा जा रहा इंजीनियर तेलंगाना एक्सप्रेस से लापता हो गया. दूसरे कोच में इजीनियर देवेंद्र के पिता दिलीप सिंह भी बैठे थे. पिता की तहरीर पर जीआरपी जांच में जुट गई है.

लापता इंजीनियर.
लापता इंजीनियर.

By

Published : Nov 7, 2020, 9:40 PM IST

आगरा: तेलंगाना एक्सप्रेस में बैठकर हैदराबाद से आगरा कैंट आ रहा इंजीनियर सफर के दौरान लापता हो गया. ट्रेन के दूसरे कोच में उसके पिता भी सफर कर रहे थे. उन्होंने ट्रेन में तलाश करने के बाद जीआरपी आगरा कैंट थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई. जीआरपी की टीमें लापता इंजीनियर की तलाश में जुटी हुई हैं.

दूसरे कोच में बैठे थे पिता
इंस्पेक्टर जीआरपी कैंट विजय सिंह ने बताया कि 3 नवंबर को देवेंद्र अपने पिता दिलीप सिंह के साथ हैदराबाद से आगरा कैंट आने के लिए तेलंगाना एक्सप्रेस में सवार हुए थे. देवेंद्र एस-6 कोच में बर्थ 63 पर सवार हुए, जबकि पिता को दूसरे कोच में सीट मिली थी. ट्रेन के ग्वालियर पहुंचने पर दिलीप बेटे के पास पहुंचे तो वह सीट पर नहीं था.

जीआरपी टीम जांच में जुटी
सहयात्रियों ने बताया कि वह कुछ देर पहले तक बैठे हुए थे. इसके बाद उन्होंने ट्रेन में तलाश किया मगर देवेंद्र का पता नहीं चला. उन्होंने ट्रेन के आगरा पहुंचने तक इंतजार किया. ट्रेन आगरा कैंट पर रुकी तो पिता ने प्लेटफार्म पर पहुंचकर बेटे को तलाश किया. उसके दोनों मोबाइल फोन भी स्विच ऑफ जा रहे थे. जीआरपी की टीमें लापता इंजीनियर की तलाश में जुटी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details