आगराः न्यू ईयर सेलिब्रेशन के दौरान पुंडुचेरी में समुद्र में डूबे आगरा के इंजीनियर दीपक मखीजा का शव सोमवार को आगरा लाया जा रहा है. परिवार बेटे के शव को लेकर फ्लाइट से सोमवार सुबह दिल्ली पंहुचा. दीपक की मौत के बाद से परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.
परिजनों ने बताया कि दीपक का शव सड़क मार्ग से आगरा उनके निवास आवास विकास पर शाम तक पहुंचेगा. दीपक के दादा-दादी पोते की मौत से टूट गए हैं. दीपक की मां सीमा का कहना है कि बेटे की नौकरी बेंगलुरु में 31 जनवरी 2021 को लगी थी. जिसकी सूचना उसने 1 जनवरी 2022 को दी थी. वह पूरे 1 साल के बाद नये साल पर 1 जनवरी 2023 को घर लौटने वाला था. लेकिन घर लौटने से पहले ही वह हादसे का शिकार हो गया.
दीपक के पिता का राजा मंडी स्टेशन पर कृष्णा नाम से रेस्टोरेंट है. मां सीमा बेटे को इंजीनियर बनते देखना चाहते थे. दीपक पढ़ने में शुरू से तेज था और स्कूल में मेधावी छात्र रहा था. उसने अपने दम पर इंजीनियरिंग कर एक मल्टीनेशनल कंपनी में जॉब हासिल की थी. दीपक की मौत ने परिवार को झंकझोर कर रख दिया है. वहीं, क्षेत्र में भी लोग दीपक की मौत से स्तब्ध है.