उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Encounter in Agra : धूम स्टाइल में लूट करने वाला बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार, 2 फरार - सर्राफ से लूट का खुलासा

आगरा के लोहामंडी बाजार में सर्राफ की दुकान पर बदमाशाें ने लूट की थी. पुलिस ने शुक्रवार की देर रात इस घटना में शामिल एक बदमाश काे पकड़ लिया.

आगरा में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया बदमाश.
आगरा में मुठभेड़ के दौरान पकड़ा गया बदमाश.

By

Published : Jan 28, 2023, 2:08 PM IST

आगरा : जिले के लोहामंडी बाजार में ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर 3 बदमाशाें ने सर्राफ से 6 साेने की चेन लूट ली थीं. इनकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए थी. पुलिस ने इस घटना में शामिल एक बदमाश काे शुक्रवार की देर रात मुठभेड़ के दौरान पकड़ लिया. हालांकि, 2 बदमाश फरार हाे गए. पकड़े गए बदमाश ने अपने 2 साथियाें के साथ मिलकर 3 राज्याें में 6 लूट की घटनाओं काे अंजाम दिया था. बदमाश धूम फिल्म की स्टाइल में लूट करते थे.

डीसीपी सिटी कमिश्नरेट आगरा विकास कुमार ने बताया कि बोदला निवासी 50 वर्षीय सोनू अग्रवाल की लोहामंडी बाजार में बल्देवगंज चौराहे पर सुभाष चंद्र सर्राफ नाम से दुकान है. दुकान पर इलाके के ही राजनगर निवासी कलावती अपनी भतीजी विमला देवी के साथ जेवर खरीदने पहुंची थीं. विमला काे बेटी की शादी के लिए सोने की चेन और अंगूठी लेनी थी. सर्राफ ने 6 चेन निकाल कर काउंटर पर ट्रे में रख दीं.

इस दौरान हथियारबंद 2 बदमाश दुकान में घुस गए थे. 1 बदमाश बाइक लेकर बाहर खड़ा रहा. उन्हाेंने साेनू की कनपटी पर तमंचा लगाकर काउंटर पर रखी चेन लूट ली. दुकान के बाहर बैठे एक कर्मी ने राेकने की काेशिश की ताे उसे गाेली मार दी. इसके बाद दहशत फैलाने के लिए ताबड़ताेड़ फायरिंग करते हुए फरार हाे गए.

डीसीपी सिटी ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि लोहामंडी बाजार में सर्राफ की दुकान से लूट कर भागा गैंग किसी वारदात को अंजाम देने के लिए फिर से आगरा आ रहा है. इसके बाद थाना जगदीशपुरा क्षेत्र की बिचपुरी चौकी के समीप एसओजी, सर्विलांस और थाना जगदीशपुरा पुलिस ने बेरिकेडिंग लगाकर चेकिंग शुरू कर दी.

इस दौरान एक कार आती दिखाई दी. पुलिस ने रुकने का इशारा किया ताे बदमाशों ने कार दौड़ा दी. पुलिस पर 4 राउंड फायरिंग भी की. इसके बावजूद पुलिस टीम ने बदमाशों को घेर लिया. जवाबी कार्रवाई में बदमाश सोहेल के पैर में गोली लग गई. जबकि उसके 2 साथी कार छाेड़कर फरार हाे गए. बदमाश के पास से पुलिस को अवैध असलहा सहित कारतूस बरामद हुए. कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है.

धूम मूवी देखकर बनाया गैंग : बदमाश ने पूछताछ में पुलिस काे बताया कि उसने धूम मूवी देखकर 3 लाेगाें का गैंग बनाया था. लूट के बाद वे अपाचे बाइक से फर्राटा भरते हुए फरार हाे जाते थे. लोहामंडी बाजार में लूट के अलावा गैंग ने दूसरी वारदात हरियाणा के फरीदाबाद में की थी. यहां किराना व्यापारी को घर जाते समय गोली मारकर लूट लिया था. बदमाश ने बताया कि गिराेह 3 राज्यों में करीब 6 बड़ी वारदातों को अंजाम दे चुका है. बदमाशाें की गाेलियाें से कई लाेग घायल भी हाे चुके हैं. पुलिस लूट में इस्तेमाल की गई बाइक भी बरामद करने का प्रयास कर रही है.

फरीदाबाद की वारदात से मिली लीड :लोहामंडी बाजार में लूट के बाद पुलिस घटना के खुलासे में जुट गई थी. आगरा व्यापार मंडल के एक पैनल ने मुख्यमंत्री काे भी अवगत कराया था. सीएम ने डीएम और पुलिस कमिश्नर को वारदात में शामिल बदमाशाें काे पकड़ने के आदेश दिए थे. पुलिस बदमाशों के सुराग के लिए शहर दर शहर भटक रही थी. सुल्तान गंज पुलिया चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में नजर आने के बावजूद बदमाश लगातार पुलिस काे चकमा दे रहे थे. आगरा जैसी वारदात हरियाणा के फरीदाबाद में हाेने पर पुलिस अलर्ट हाे गई.

पुलिस ने फरीदाबाद सहित दिल्ली में डेरा डाल दिया. पुलिस सीसीटीवी की मदद से बदमाशों के गैंग तक पहुंच गई. बदमाशों के लगातार लोकेशन बदलने के कारण पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पा रही थी. देर रात मुखबिर की सटीक जानकारी के बाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश काे गिरफ्तार कर लिया. फरार 2 बदमाशाें की तलाश में पुलिस जारी है. बदमाश काे पकड़ने वाली टीम काे अधिकारियों की तरफ से इनाम भी दिया गया है.

यह भी पढ़ें :मकान गिरने से दहशत में 24 परिवार, दो आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details