आगरा : जिले के थाना फतेहाबाद क्षेत्र स्थित निबोहरा तिराहा, फतेहाबाद-शमसाबाद मार्ग पर शनिवार तड़के बदमाश के साथ पुलिस की मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के दौरान पुलिस ने बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गए बदमाश के पैर में गोली लगी है, जिसे उपचार के लिए पास के ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
मुठभेड़ में बदमाश घायल, कई मुकदमों में है वांछित - आगरा में अपराध
उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में शनिवार सुबह पुलिस की एक बदमाश से मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. बदमाश कई मुकदमों में वांछित है.
गश्त के दौरान मिली सूचना
थाना फतेहाबाद पुलिस सुबह 4 बजे गश्त कर रही थी. उसी दौरान कई मुकदमों में वांछित एक बदमाश की सूचना प्राप्त हुई. पुलिस टीम ने बदमाशों की घेराबंदी के लिए कई टीम बनाकर कार्रवाई की. बदमाश अपने को घिरा देख पुलिस पर फायरिंग करने लगा. पुलिस टीम की जवाबी फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी. घायल अवस्था में बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान हेत सिंह उर्फ हेता निवासी ग्राम कछियाई थाना फतेहाबाद के रूप में हुई. मुठभेड़ में घायल बदमाश को उपचार के लिए सीएचसी फतेहाबाद में भर्ती कराया गया है. पकड़े गए बदमाशों के खिलाफ विभिन्न थाना क्षेत्र में 1 दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं.