आगरा:जिलेमें सोमवार आधी रात के बाद अलग-अलग दो जगह पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. शहर के हरिपर्वत थाना क्षेत्र के पालीवाल पार्क के पास गश्ती पुलिस के रोकने पर बाइक सवार एक बदमाश ने फायरिंग कर दी पुलिस टीम ने बचाव में फायरिंग की, जिसमें एक बदमाश घायल हो गया. वहीं, एत्मादपुर थाना के रहनकलां में भी पुलिस टीम के रोकने पर बदमाश ने गोली चला दी. पुलिस टीम ने घेराबंदी के साथ ही जबावी फायरिंग की, जिसमें बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने दोनों ही घायल बदमाशों को एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया है.
एसपी सिटी विकास कुमार ने बताया कि सोमवार की आधी रात हरीपर्वत थाना पुलिस ने पालीवाल पार्क में चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध बाइक पर सवार दो बदमाश को रोकने का प्रयास किया. जिस पर एक बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग कर मौके से भागने का प्रयास किया. पुलिस ने बचाव में मोर्चा संभाला और फायरिंग की. जिसमें एक बदमाश के पैर में गोली लगी और वह घायल हो गया. जबकि दूसरे ने जंगल में कूद कर भागने का प्रयास किया तो पुलिस ने घेराबंदी करके उसे दबोच लिया. पुलिस की पूछताछ में घायल बदमाश ने अपना नाम शाहरुख उर्फ कासिम पुत्र अशफाक निवासी नगला मेवाती थाना ताजगंज बताया और उसके साथी का नाम अरुण वशिष्ठ पुत्र ज्ञान प्रकाश निवासी बाग रायपुर थाना सदर है.
एसपी सिटी ने बताया कि घायल अभियुक्त शाहरुख के कब्जे से एक पिस्टल, तीन कारतूस और बाइक बरामद हुआ है. दोनों बदमाशों के खिलाफ पहले मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने घायल शाहरुख को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया. दोनों बदमाश लूट या अन्य बड़ी वारदात के इरादे से शहर में निकले थे.