आगराः जिले में गुरुवार की सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक अपराधी पुलिस की गोली से जख्मी हो गया और दूसरा मौके से फरार होने में कामयाब हो गया. एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे के मुताबिक मुठभेड़ में पकड़ा गया बदमाश 24 मई 2021 को सिकंदरा के केके नगर में डॉक्टर परिवार को बंधक बनाकर डकैती की वारदात में शामिल था. उसके पास मिले बैग से सवा लाख रुपये, लैपटॉप, एटीएम कार्ड और दूसरे सामान मिले हैं.
पुलिस के हत्थे चढ़ा अपराधी पुलिस ने एक अपराधी को दबोचा
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि पुलिस मुठभेड़ में घायल बदमाश का नाम विपिन है. मुखबिर की जानकारी पर सिकंदरा थाना पुलिस और एसओजी टीम सहित अन्य थानों की पुलिस टीमों ने विपिन और उसके साथी की घेराबंदी की थी. जहां सिंकदरा थाना क्षेत्र में पुलिस टीम के बाइक रुखवाते ही बदमाश विपिन और उसके साथी ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. जवाब में पुलिस टीम ने फायरिंग की. इसमें बदमाश विपिन के पैर में गोली लगने से वो घायल हो गया. जबकि उसका साथी मौके से फरार हो गया. बदमाश विपिन को जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के लिए भर्ती कराया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढ़ें- अगस्त-अक्टूबर में कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर की आशंका, यूपी अलर्ट
ये था पूरा मामला
आपको बता दें कि, 24 मई-2021 को चार बदमाशों ने थाना सिकंदरा क्षेत्र के केके नगर निवासी डॉक्टर रजनीकांत शर्मा के घर में धावा बोला था. बदमाशों ने डॉक्टर रजनीकांत और उनके परिजनों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर लूटपाट की थी. बदमाशों ने घर से करीब 7 लाख रुपए नगद, कीमती आभूषण ले गए थे. दिन दहाड़े डॉक्टर और परिवार को बंधक बनाकर डकैती की सूचना पर जिले के आला पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे.
48 घंटे में डकैती का खुलासा
आपको बता दें कि वारदात के खुलासे के लिए हरिपर्वत सर्किल की पुलिस टीमें और एसओजी लगी थी. पुलिस ने बदमाशों की तलाश के लिए 200 से ज्यादा CCTV खंगाले. जिसमें बाइक सवार दो बदमाशों की पहचान हुई. बदमाश वारदात के बाद हाईवे से फिरोजाबाद की ओर फरार हुए थे. पुलिस ने छानबीन की और 48 घंटे में वारदात का खुलासा करके मुठभेड़ में एक बदमाश दबोच लिया है.