आगराः जिले की सिकंदरा पुलिस और एसओजी की टीम से अपराधी से मुठभेड़ हो गयी. जिसमें वो घायल हो गया. पुलिस ने इसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. इस अपराधी पर 25 हजार का इनाम है. ये वॉचमैन की हत्या कर चोरी के मामले में फरार चल रहा था. पुलिस पहले से ही तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
बदमाश और पुलिस के बीच मुठभेड़
मंगलवार देर रात थाना सिकंदरा क्षेत्र के सुनारी चौराहे के पास पुलिस और बदमाश की मुठभेड़ हो गयी. बदमाश ने अपने आपको घिरता देख पुलिस पार्टी पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में बदमाश के पैर में गोली लग गयी. वहीं पुलिस ने बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि पकड़ा गया बदमाश सोनू थाना सिकंदरा क्षेत्र में एक फैक्ट्री में वॉचमैन की हत्या करके एलमुनियम के तार चोरी के मामले में वांछित था. इस मामले में पुलिस ने तीन बदमाशों को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.