उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लॉटरी के 2 करोड़ 50 लाख डकार गया दर्जी और उसका बेटा, लोगों ने पकड़कर पुलिस को सौंपा, थाने पर हंगामा - आगरा लॉटरी दर्जी पिता पुत्र

आगरा में लॉटरी के नाम पर पिता-पुत्र ने लोगों से करोड़ों रुपये ठग लिए (defrauded crores of rupees). दोनों दर्जी हैं और लोगों से लॉटरी में पैसा निवेश करवाते थे. पुलिस का अनुमान है कि करीब 2.5 करोड़ रुपये का गबन (Embezzlement of about Rs 2.5 crore) किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 19, 2023, 5:26 PM IST

आगरा : एक दर्जी ने लॉटरी के नाम पर करोड़ों रुपये का गबन कर डाला. दर्जी ने लॉटरी में कई लोगों से पैसे जमा करवा रखे थे. इन्हीं में एक शख्स जब अपने पैसे मांगने उसके पास पहुंचा तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. बताते हैं कि पिता-पुत्र, दोनों फरार होने की फिराक में थे. लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. थाने पर काफी देर तक हंगामा भी हुआ. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. साथ ही कहा है कि ठगी के अन्य मामलों की जांच की जाएगी.

5 लाख 50 हजार रुपये लगवाए थे, लॉटरी खुलने पर करने लगा टालमटोल

मामला शहर के थाना लोहामंडी स्थित तरकारी गली का है. यहां शनिवार देर रात हंगामा हो गया. मामला लॉटरी के पैसे हड़पने का था. गली में अनीस खान उर्फ राजू और बेटे आतिफ खान की टेलर की दुकान है. यहां पहुंचे व्यापारी पवनेश जैन ने बताया कि वह अक्सर यहां काम के सिलसिले में आते थे. इस दौरान उनकी जान पहचान अनीस खान से हो गई. अनीस दुकान पर लॉटरी डालने का काम करता था. ऐसे कई लोग उसके संपर्क में थे. उसने 5 लाख 50 हज़ार रुपये का इंतजाम कर अनीस के पास लॉटरी डाली थी. लॉटरी खुलने के बाद भी अनीस और उसका बेटा काफी समय से आनाकानी कर रहे थे. दबाव देने पर अनीस और आतिफ ने मूल और ब्याज 18 नवंबर को देने का वादा किया था. बताते हैं कि पवनेश की तरह पिता-पुत्र कई अन्य लोगों को भी ऐसे ही टरका रहे थे.

आगरा में लोगों से की गई ठगी.

आरोपियों ने लॉटरी के पैसे वापस मांगने पर की बदसलूकी

एफआईआर दर्ज कराने वाले पवनेश जैन ने बताया कि 18 नवंबर की देर शाम वह अपनी पत्नी के साथ अनीस और आतिफ की दुकान पर पहुंचा. इस पैसे मांगने पर दौरान अनीस और आतिफ ने अभद्रता शुरू कर दी. दोनों ने पत्नी के साथ बदसलूकी और अश्लीलता की. इस बात पर हंगामा होना शुरू हो गया. सूचना पर पुलिस की चीता मोबाइल मौके पर पहुंच गई. आरोप है कि पुलिसकर्मी भी आरोपियों का पक्ष लेने लगे. मौके पर पीड़ित पक्ष ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ नारेबाजी भी की. हंगामा बढ़ते देख थाना लोहामंडी प्रभारी पहुंच गए. दोनों आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया गया.

सूचना मिलते ही थाने पहुंच गए तमाम पीड़ित

लॉटरी के नाम पर पैसा गबन करने वाले दोनों पिता-पुत्र की गिरफ़्तारी की सूचना आग की तरह फैली. लॉटरी के पैसे की आस में बैठे तमाम लोग शनिवार देर रात तक थाना लोहामंडी पर जुटने लगे. सभी लोगों से ली गई रकम के बारे में जानकारी लेने के बाद पुलिस ने करीब 2.5 करोड़ रुपये के गबन का अनुमान लगाया है. पवनेश की तरह ठगे गए अन्य लोगों का कहना था कि इस मामले को लेकर वह जल्द पुलिस कमिश्नर डॉ प्रीतिंदर सिंह से मिलेंगे.

इस मामले में थाना लोहामंडी प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि तरकारी गली में शनिवार देर शाम हंगामे की सूचना मिली थी. मामला लॉटरी से जुड़ा हुआ है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ़्तार कर लिया है. दोनों के विरुद्ध धारा 406,354 और 506 में मुक़दमा दर्ज किया गया है. दोनों को जेल भेजा जा रहा है.

यह भी पढ़ें : 90 लाख की बीमा राशि हड़पने के लिए खुद को मरा दिखाया, भिखारी की हत्या कर अपने पिता से करा दिया अंतिम संस्कार, 17 साल बाद ऐसे खुला राज

यह भी पढ़ें : आगरा में डेढ़ लाख के लिए भाई को उतारा मौत के घाट, गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details