आगरा : एक दर्जी ने लॉटरी के नाम पर करोड़ों रुपये का गबन कर डाला. दर्जी ने लॉटरी में कई लोगों से पैसे जमा करवा रखे थे. इन्हीं में एक शख्स जब अपने पैसे मांगने उसके पास पहुंचा तो फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ. बताते हैं कि पिता-पुत्र, दोनों फरार होने की फिराक में थे. लोगों ने दोनों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. थाने पर काफी देर तक हंगामा भी हुआ. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. साथ ही कहा है कि ठगी के अन्य मामलों की जांच की जाएगी.
5 लाख 50 हजार रुपये लगवाए थे, लॉटरी खुलने पर करने लगा टालमटोल
मामला शहर के थाना लोहामंडी स्थित तरकारी गली का है. यहां शनिवार देर रात हंगामा हो गया. मामला लॉटरी के पैसे हड़पने का था. गली में अनीस खान उर्फ राजू और बेटे आतिफ खान की टेलर की दुकान है. यहां पहुंचे व्यापारी पवनेश जैन ने बताया कि वह अक्सर यहां काम के सिलसिले में आते थे. इस दौरान उनकी जान पहचान अनीस खान से हो गई. अनीस दुकान पर लॉटरी डालने का काम करता था. ऐसे कई लोग उसके संपर्क में थे. उसने 5 लाख 50 हज़ार रुपये का इंतजाम कर अनीस के पास लॉटरी डाली थी. लॉटरी खुलने के बाद भी अनीस और उसका बेटा काफी समय से आनाकानी कर रहे थे. दबाव देने पर अनीस और आतिफ ने मूल और ब्याज 18 नवंबर को देने का वादा किया था. बताते हैं कि पवनेश की तरह पिता-पुत्र कई अन्य लोगों को भी ऐसे ही टरका रहे थे.
आरोपियों ने लॉटरी के पैसे वापस मांगने पर की बदसलूकी
एफआईआर दर्ज कराने वाले पवनेश जैन ने बताया कि 18 नवंबर की देर शाम वह अपनी पत्नी के साथ अनीस और आतिफ की दुकान पर पहुंचा. इस पैसे मांगने पर दौरान अनीस और आतिफ ने अभद्रता शुरू कर दी. दोनों ने पत्नी के साथ बदसलूकी और अश्लीलता की. इस बात पर हंगामा होना शुरू हो गया. सूचना पर पुलिस की चीता मोबाइल मौके पर पहुंच गई. आरोप है कि पुलिसकर्मी भी आरोपियों का पक्ष लेने लगे. मौके पर पीड़ित पक्ष ने पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली के खिलाफ नारेबाजी भी की. हंगामा बढ़ते देख थाना लोहामंडी प्रभारी पहुंच गए. दोनों आरोपी पिता-पुत्र को हिरासत में ले लिया गया.