आगरा : जिले के पिनाहट क्षेत्र के गांव बसई अरेला में विद्युत विभाग ने चार दिन पहले बिजली की सप्लाई काट दी है. जिस कारण ग्रामीणों को विद्युत समस्या से जूझना पड़ रहा है. बिजली न आने से सबसे बड़ी समस्या पानी की हो गई है. ग्रामीण दूरदराज से ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल से पानी भरकर लाने को मजबूर हैं.
आगरा के बसई अरेला में चार दिन से विद्युत सप्लाई बंद, पेयजल की समस्या बढ़ी - गांव बसई अरेला
आगरा के बसई अरेला गांव में बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है. चार दिन से गांव में बिजली न आने से ग्रामीण दूरदराज से ट्रैक्टर और मोटरसाइकिल से पानी भरकर लाने को मजबूर हैं.
दरअसल पिनाहट क्षेत्र के गांव बसई अरेला में बिल बकाया होने के कारण क्षेत्र के अरनोटा विद्युत उपकेंद्र से 4 दिन पहले विभाग ने बिजली सप्लाई बंद कर दी है. जिस कारण ग्रामीणों को बिजली के उपकरण न चलने की समस्या से तो जूझना ही पड़ रहा है. साथ ही गांव में पानी का संकट गहरा गया है. इसके कारण ग्रामीणों को दूरदराज से पानी लाना पड़ रहा है.
इस समस्या को लेकर गांव की विद्युत विभाग से गांव की विद्युत सप्लाई सुचारू करने के लिए ग्रामीण शिवकुमार शर्मा, सोनू, राधेश्याम, संजू, सीताराम, सुरेश चंद्र, गोकुल शर्मा, मानिकचंद, चरण सिंह, अशोक, महेश, हीरालाल, बच्चा राम, कालीचरण, मोतीराम, हरि ओम, जय सिंह आदि ने मांग की है. वहीं इस बाबत जेई विद्युत विभाग अरनोटा हेमराज सिंह का कहना है कि अभी तक 10 हॉर्स पावर के ट्रांसफार्मर से यहां सप्लाई की जा रही थी. अब 25 हॉर्स पावर का ट्रांसफर रखा गया है. लेकिन केबल खराब है, जल्द ही लाइन को सुचारु कर दिया जाएगा.