आगराःजिले के जगनेर रोड स्थित कस्बा मलपुरा में विद्युत चेकिंग को पहुंची टीम के साथ महिलाओं ने मारपीट कर दी. विद्युत विभाग के अधिकारियों ने पुलिस से मारपीट की शिकायत की है. वहीं महिलाओं ने विद्युत कर्मचारियों पर अभद्रता का आरोप लगाया है.
एसडीओ अरुण कुमार ने बताया कि सरकार की योजना है कि जिन उपभोक्ताओं ने कनेक्शन के बाद एक भी बार बिल नहीं भरा है. उन सभी का विद्युत कनेक्शन मीटर सहित काट दिया जाए. इसके साथ ही मीटर को भी जमा कर लिया जाए. इसी अभियान के तहत मलपुरा फीडर से प्रभारी जूनियर इंजीनियर प्रवीण कुमार अपनी टीम के साथ कस्बा मलपुरा के जाटव मोहल्ला में पहुंचे. उन्होंने एक उपभोक्ता का कनेक्शन काटकर मीटर भी जमा कर लिया. इसके बाद मुन्ना के मीटर कनेक्शन को काट लिया गया. जिन पर 28 हजार का बकाया था.
बिजली कर्मचारियों का कहना है कि मुन्ना का कनेक्शन काटने के बाद बिजलीकर्मी उसके पड़ोसी जगदीश के घर पहुंचे और चोरी की लाइट के लिए गई डाली गई केबल को काट दिया. जिस पर महिलाओं ने उन पर हमला बोल दिया. एसडीओ अरुण कुमार ने बताया है कि महिलाओं ने उनके कर्मचारियों के साथ मारपीट की, जिसको लेकर थाना मलपुरा में तहरीर दी गई है.