आगराः जनपद के थाना बाह क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला अशोकनगर बिजौली (Ashoknagar Bijauli) में विद्युत पोल पर लाइन ठीक करते समय संविदा कर्मी करंट की चपेट में आ गया. खंभे से नीचे गिरने पर संविदा कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, बिजली विभाग के अफसरों का कहना है कि शटडाउन (shut down) होने के बाद लाइन ठीक की जा रही थी. इस दौरान अचानक बिजली कर्मी का हाथ खंभे से छूट गया और वह गिर गया. सूचना पर उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां, उसका इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार विजय पुत्र वीरेंद्र सिंह (25 वर्ष) निवासी बिजौली कस्बा बाह विद्युत उपकेंद्र पर संविदा पर लाइनमैन का काम करता था. सोमवार दोपहर मोहल्ला अशोकनगर बिजौली में विद्युत पोल पर विद्युत लाइन ठीक करने के लिए वह चढ़ा तो विद्युत पोल पर किसी के तार में इनवर्टर की अर्थिंग का करंट दौड़ गया.