उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा : अब सरकारी राशन डीलर के यहां जमा कर सकेंगे बिजली का बिल

By

Published : Mar 10, 2019, 7:24 PM IST

दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के उपभोक्ता अपना बिजली का बिल सरकारी राशन डीलर के यहां जमा कर सकते हैं. डीवीवीएनएल 14 जिलों में बिल भुगतान के लिए कोटेदारों को 7889 ई-पॉश मशीनें दे रहा है.

एसके वर्मा

आगरा: दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (डीवीवीएनएल) के उपभोक्ता अपना बिजली का बिल सरकारी राशन डीलर के यहां जमा कर सकते हैं. अब उपभोक्ताओं को घर के पास ही बिल भुगतान की सुविधा मिल जाएगी. यह पूरी प्रक्रिया कैशलेस रहेगी. डीवीवीएनएल 14 जिलों में बिल भुगतान के लिए कोटेदारों को 7889 ई-पॉश मशीनें दे रहा है.

डीवीवीएनएल के उपभोक्ता अपना बिजली का बिल सरकारी राशन डीलर के यहां जमा कर सकते हैं.

ई-पॉश मशीन कंपनी से डीवीवीएनएल का समझौता हुआ है. इसके तहत कंपनी टेरिफ की तर्ज पर डीवीवीएनएल में रुपए जमा करेगी. इसके बाद कंपनी को बिजली जमा करने की लॉगिन आईडी और पासवर्ड मिलेगा. इस लॉगिन आईडी से कोटेदार अपने क्षेत्र के बिजली उपभोक्ताओं के बिल आसानी से जमा कर सकेंगे. इसके बदले में डीवीवीएनएल की ओर से उन्हें कमीशन दिया जाएगा.

जिले में अभी 418 मशीनों से जमा होगा बिल


ई-पॉश मशीन की कंपनी ओएसएस के इंजीनियर ताजुद्दीन उस्मानी ने बताया कि आगरा जिले में अभी 418 ई-पॉश मशीन राशन कोटेदारों को दी गई हैं. इन कोटेदारों के पास बिजली उपभोक्ता अपने बिल जमा कर सकते हैं. उन्होंने कहा कि जिले में 477 ई-पॉश मशीनें लगाई जाएंगी. जिसमें आगरा में 419, बाह में 11,एत्मादपुर में 5, फतेहाबाद में 10, खैरागढ़ में 11 और किरावली में 21 ई-पॉश मशीनें लगाई जाएंगी.

21 रुपये मिलेगा कमीशन


डीवीवीएनएल के एमडी एसके वर्मा ने बताया कि 14 जिलों में ई-पॉश मशीन से कोटेदारों को बिजली बिल जमा करने की सुविधा दी जा रही है. इसके लिए कोटेदारों को पहले एक टैरिफ कार्ड डीवीवीएनएल से रिचार्ज कराना पड़ेगा. इसके आधार पर ही बिजली बिल जमा करेंगे. 100 से लेकर 1000 रुपये तक का बिल जमा करने पर डीवीवीएनएल उन्हें 21 रुपये का कमीशन देगा. जिसमें से 4 रुपये ई-पोश मशीन बनाने वाली कंपनी के खाते में जाएंगे और कोटेदार को 17 रुपये मिलेगे.

यहां पर लगेंगी ई-पॉश मशीनें

  • आगरा - 477
  • औरिया - 572
  • बांदा - 685
  • चित्रकूट - 410
  • इटावा - 563
  • फर्रुखाबाद - 673
  • हमीरपुर - 425
  • जालौन - 644
  • झांसी - 596
  • कन्नौज - 582
  • कानपुर देहात - 762
  • कानपुर नगर - 682
  • ललितपुर - 479
  • महोबा - 339

ABOUT THE AUTHOR

...view details