आगराः भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार की विद्युत उपभोक्ताओं को राहत पहुंचाने के लिए एकमुश्त समाधान योजना चलाई है. इसके तहत गुरुवार को पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र के अरनोटा उपकेन्द्र से जागरूकता रैली निकाली गई. देवेंद्र प्रताप सिंह अधिशासी अभियंता बाह के नेतृत्व में विद्युत कर्मियों ने विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल की बकाया धनराशि जमा करने के तहत जागरुक किया.
विद्युत विभाग ने एकमुश्त समाधान योजना की निकाली जागरूकता रैली
आगरा के पिनाहट ब्लॉक क्षेत्र में विद्युत विभाग द्वारा एकमुश्त समाधान योजना के तहत विद्युत उपभोक्ताओं को जागरूक किया. इस दौरान विद्युत कर्मियों ने पैदल जागरूक रैली निकाली गई.
इसका उद्देश्य उपभोक्ताओं को एक मुश्त समाधान योजना के प्रति जागरूक करना है. यह योजना विद्युत विभाग द्वारा 15 मार्च तक चलेगी. इसमें सभी विद्युत बकायेदारों को विद्युत बिल पर 100 प्रतिशत व्याज पर छूट मिलेगी. इसके लिए विद्युत कर्मचारियों द्वारा विद्युत उपकेंद्र क्षेत्रों में जागरूकता रैली निकालकर उपभोक्ताओं में इस योजना का प्रचार प्रसार किया जा रहा है.
रैली अरनौटा उपकेंद्र से शुरू होकर पिनाहट, कुकथरी, बासोनी, पापारी नागर से होती हुई बाह ब्लॉक तक आयोजित की गई. इस दौरान अधिशाषी अभियंता देवेंद्र प्रताप वर्मा, एसडीओ पिनाहट मनोज महाजन, एसडीओ बाह विशाल, एसडीओ जेतपुर मनमोहन शर्मा, जेई प्रदुमन सिंह, मनमोहन शर्मा, बिजली विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे.