आगरा: सिकंदरा थाना क्षेत्र के रुनकता में बकाया बिल का भुगतान होने पर कनेक्शन काटने पहुंची बिजली विभाग की टीम पर लोगों ने हमला कर दिया. भीड़ ने विभाग के जेई के साथ अभद्रता की और लाइनमैन को घेर कर उसकी जमकर पिटाई की. जैसे तैसे सूचना पर बिजली विभाग के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची तब मामला शांत हुआ.
- बकाया बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले उपभोक्ता का कनेक्शन काटने पहुंची टीम को लोगों ने घेर लिया.
- पोल पर चढ़े लाइनमैन को दबोच कर उसके साथ जमकर मारपीट की.
- इस दौरान बिजली विभाग सुरक्षाकर्मी भी कुछ नहीं कर पाए.
- बिजली विभाग ने सिकंदरा थाना में दो नामजद और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत दी
- बिजली विभाग के एसडीओ जसवंत सिंह ने ईटीवी भारत को घटना के बारे में विस्तार से बताया.
- उन्होंने बताया कि विभाग की ओर से बकाया बिल संयोजन और कनेक्शन विच्छेदन का अभियान चलाया जा रहा है.
- यह अभियान हर गांव में चलाया जा रहा है.