उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: लाभार्थियों को प्रदान किए इलेक्ट्रिक चाक, मंत्री बोले- मिट्टी की कला गांव को करेगी सुगंधित - agra today news

आगरा विकास भवन में गुरुवार को एमएसएमई राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह और माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने पात्र लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक चाक प्रदान किए.

लाभार्थी को प्रमाण पत्र देते राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह
लाभार्थी को प्रमाण पत्र देते राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह

By

Published : Jul 3, 2020, 2:22 AM IST

आगरा: विकास भवन में प्रदेश के एमएसएमई राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह और माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने गुरुवार को 16 पात्र लाभार्थियों को इलेक्ट्रिक चाक प्रदान किए. इस अवसर पर राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि माटी कला गांव से सिमटकर कस्बों तक, कस्बों से सिमटकर शहर तक और शहर से सिमटकर मशीन तक चली गई है.

विकास भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि पीएम मोदी और सीएम योगी ने देश की नब्ज को पहचाना है और एक जिला, एक उत्पाद के नाम से उद्योगों को श्रेणीबद्ध किया है. जैसे कलाकार और कला दोनों को एक माला में पिरोने का काम किया गया है, उसी श्रृंखला में प्रदेश में माटी कला बोर्ड का गठन किया गया.

मिट्टी कला का हुनर गांव को करेगा सुगंधित

राज्य मंत्री चौधरी उदयभान सिंह ने कहा कि माटी के बर्तन स्वास्थ्यवर्धक हैं. इनके सहारे मिट्टी का सदुपयोग होता है. ताल-तलैया की आवश्यकता का अनुभव होता है. माटी कला बोर्ड के माध्यम से मिट्टी कला का हुनर गांव को सुगंधित करेगा. शोभायमान करेगा और कीर्तिमान स्थापित करेगा. मिट्टी के बर्तन जैसे थाली, गिलास और कुकर के उपयोग से स्वास्थ्य बेहतर होगा. मिट्टी की कला से निर्मित वस्तुएं देश को प्रगति के पथ पर ले जाने का कार्य करेंगी.

मिट्टी में हैं 16 तरह के पोषक तत्व

माटी कला बोर्ड के अध्यक्ष धर्मवीर प्रजापति ने कहा कि मिट्टी के बर्तन उपयोग करने से हम अनेक बीमारियों से बचते हैं. मिट्टी में 16 तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक मिट्टी के बर्तन उपयोग करने की अपील की. इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी जे रीभी, परियोजना निदेशक अवधेश कुमार बाजपेई, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी ओपी चक, माटी कला बोर्ड के सदस्य और लाभार्थी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details