ETV Bharat Uttar Pradesh

उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी मौसम में खेरागढ़ विधानसभा को मिलीं 50 किमी की पांच सड़कें, निर्माण के लिए प्रस्तावित 28 करोड़ स्वीकृत - आगरा की ताजा खबर

चुनावी सरगर्मी के बीच आगरा जिले की खेरागढ़ विधानसभा के क्षेत्रवासियों को मिली बड़ी सौगात. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करोड़ों की लागत से पांच मार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को मिली स्वीकृति. 28 करोड़ 11 लाख 17 हजार की लागत से कुल 49.81 किलोमीटर लंबाई की 5 सड़कों का होगा निर्माण.

खेरागढ़ विधानसभा के 5 सड़कों का होगा कायाकल्प
खेरागढ़ विधानसभा के 5 सड़कों का होगा कायाकल्प
author img

By

Published : Nov 25, 2021, 3:43 PM IST

आगरा: आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर हैं. इसी बीच ताजनगरी आगरा के खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करोड़ों की लागत से पांच मार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को लेकर फेस-3 के अंतर्गत ब्लॉक सैंया में 4 और खेरागढ़ में एक मार्ग को स्वीकृति मिली है.

विधायक महेश कुमार गोयल ने बताया कि आगरा जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेस-3 में 22 मार्गों को लिया गया है. इसमें पांच मार्ग खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के हैं. यहां क्षेत्रीय जनता और राहगीरों की असुविधा को देखते हुए काफी प्रयासों के बाद योजना को मंजूरी मिल गई है.

in article image
प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना

इनके निर्माण के लिए 28 करोड़ 11 लाख 17 हजार की लागत से कुल 49.81 किलोमीटर की 5 सड़कों का निर्माण होगा. पांचों सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और कार्य आदेश भी जारी हो गए हैं. जल्द ही सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में पलटा केरोसिन ऑयल से भरा टैंकर, दहशत में गुजरे चार घंटे


इन सड़कों का होगा कायाकल्प

विधायक गोयल ने बताया कि योजना के तहत विधानसभा के सैंया विकास खंड में सैंया से खेरिया मार्ग वाया लादूखेड़ा मार्ग के मध्य 14.600 किमी सड़क के लिए 10 करोड़ 14 लाख 24 हजार रुपये, इरादतनगर मार्ग से छत्तापुरा वाया रहलई पुसैता मार्ग तक 11.50 किमी लंबी सड़क के लिए 6 करोड़ 34 लाख 11 हजार रुपये, राष्ट्रीय राजमार्ग-3 मार्ग से एसआईएसएफ मार्ग वाया तेहरा अनूप का पूरा मार्ग तक 8.80 किमी लंबी सड़क के लिए 4 करोड़ 79 लाख 29 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है.

इसके अलावा एसआईएसएफ मार्ग से मोहनपुरा, सिलोखर दारानगर मार्ग तक 8.61 किमी सड़क के लिए 2 करोड़ 39 लाख 31 हजार और विकास खंड खेरागढ़ में खेरागढ़ से नगला कमाल मार्ग तक 6.30 किमी सड़क के लिए 4 करोड़ 44 लाख 22 हजार स्वीकृत किया गया है.

भाजपा नेता रामसेवक त्यागी ने कहा कि ब्लॉक में काफी समय से इन मार्गों से गुजरने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को असुविधा हो रही थी. स्थानीय विधायक के अथक प्रयासों से जल्द इन सड़कों का कायाकल्प हो जाएगा जिसके बाद राहगीरों को काफी सुविधा होगी.

वहीं, भाजपा खेरागढ़ के मंडल अध्यक्षल मोहन गोयल ने कहा कि नगला कमाल खेरागढ़ के मुख्य मार्गों में से एक है. इस मार्ग की स्वीकृति विधायक 'बाबूजी' की वजह से ही संभव हो सकी है. क्षेत्रीय जनता के लिए किया गया स्थानीय विधायक का ये कार्य सराहनीय है.

साथ ही खेरागढ़ विधायक महेश कुमार गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेस-3 में शामिल खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र की पांच सड़कें जल्द ही चमचमाती दिखाई देंगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details