आगरा: आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में आगामी वर्ष 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां जोरों पर हैं. इसी बीच ताजनगरी आगरा के खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के लोगों को एक बड़ी सौगात मिली है. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत करोड़ों की लागत से पांच मार्गों के चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण को लेकर फेस-3 के अंतर्गत ब्लॉक सैंया में 4 और खेरागढ़ में एक मार्ग को स्वीकृति मिली है.
विधायक महेश कुमार गोयल ने बताया कि आगरा जिले में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के फेस-3 में 22 मार्गों को लिया गया है. इसमें पांच मार्ग खेरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के हैं. यहां क्षेत्रीय जनता और राहगीरों की असुविधा को देखते हुए काफी प्रयासों के बाद योजना को मंजूरी मिल गई है.
इनके निर्माण के लिए 28 करोड़ 11 लाख 17 हजार की लागत से कुल 49.81 किलोमीटर की 5 सड़कों का निर्माण होगा. पांचों सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है और कार्य आदेश भी जारी हो गए हैं. जल्द ही सड़कों का निर्माण शुरू हो जाएगा.
यह भी पढ़ें- फिरोजाबाद में पलटा केरोसिन ऑयल से भरा टैंकर, दहशत में गुजरे चार घंटे
इन सड़कों का होगा कायाकल्प
विधायक गोयल ने बताया कि योजना के तहत विधानसभा के सैंया विकास खंड में सैंया से खेरिया मार्ग वाया लादूखेड़ा मार्ग के मध्य 14.600 किमी सड़क के लिए 10 करोड़ 14 लाख 24 हजार रुपये, इरादतनगर मार्ग से छत्तापुरा वाया रहलई पुसैता मार्ग तक 11.50 किमी लंबी सड़क के लिए 6 करोड़ 34 लाख 11 हजार रुपये, राष्ट्रीय राजमार्ग-3 मार्ग से एसआईएसएफ मार्ग वाया तेहरा अनूप का पूरा मार्ग तक 8.80 किमी लंबी सड़क के लिए 4 करोड़ 79 लाख 29 हजार रुपये की स्वीकृति मिली है.