उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से अनियंत्रित होकर पलटी टेंपो, एक बुजुर्ग की मौत - आगरा में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर

आगरा ग्वालियर मुंबई हाइवे NH-3 (Agra Gwalior Mumbai Highway) पर टेंपो में ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर में एक बुजुर्ग की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस शव का शिनाख्त करा रही है.

एक बुजुर्ग की मौत
एक बुजुर्ग की मौत

By

Published : Oct 31, 2022, 10:55 PM IST

आगरा: जनपद के थाना इरादत नगर क्षेत्र में आगरा ग्वालियर मुंबई हाइवे एनएच 3 (Agra Gwalior Mumbai Highway) पर सोमवार को एक लोडर टेंपो में ट्रैक्टर ट्रॉली ने साइड मार दी. इससे टेंपो पलट गया. टेंपो में बैठा एक बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. टेंपो चालक ग्रामीणों की मदद से बुजुर्ग को सीएचसी सैंया लेकर पहुंचा. जहां चिकित्सकों ने चिकित्सीय परीक्षण कर उसे मृत घोषित कर दिया.


जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार को थाना इरादत नगर (Thana Iradt Nagar) के कुर्रा चौकी क्षेत्र में ग्वालियर हाइवे पर रिलायंस पेट्रोल पंप के पास की है. जहां टेंपो चालक छोटेलाल पुत्र मोहन सिंह निवासी खासपुर थाना न्यू आगरा ने बताया है कि वह लोडर टेंपो में कुर्सियां भरकर धौलपुर ले जा रहा था. रास्ते में इटौरा चौराहे के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति ने उसे रुकने का इशारा किया. इसके बाद सैंया चौराहे के पास जाने की बात कही. टेंपो चालक ने बुजुर्ग को देखते हुए उसे अपने टेंपो ने बैठा कर चल दिया. टेंपो जैसे ही रिलायंस पेट्रोल पंप के पास पहुंचा तभी पीछे से तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ट्रॉली ने उसे ओवर टेक करते हुए ट्राली का पीछे से साइड मार दी. ट्रैक्टर ट्राली की साइड मारने से टेंपो असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराते हुए पलट गया. इस हादसे के बाद ट्रैक्टर ट्राली चालक वाहन समेत फरार हो गया. टेंपो पलटने से उसमें बैठा बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गया. जहां स्थानीय लोगों की मदद से घायल बुजुर्ग को उपचार के लिए सीएचसी सैंया लेकर भर्ती कराया गया. जहां बुजुर्ग की मौत हो गई. हादसे की जानकारी टेंपो चालक ने इरादत नगर पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस बुजुर्ग की शिनाख्त कर रही है.



एसआई मदन सिंह ने बताया है कि उन्होंने शव की शिनाख्त कराने के लिए आसपास के थाना क्षेत्र में फोटो भेजकर उसकी शिनाख्त कराने का भरकस प्रयास किया. लेकिन अभी तक सफलता नहीं मिली है. शव को मोर्चरी भिजवा दिया है. शिनाख्त होने पर अग्रिम कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

यह भी पढ़ें- व्यापारी के मुनीम को बदमाशों ने मारी गोली, 4 लाख 77 हजार लूटकर फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details