उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ताजमहल देखने आए बुजुर्ग को पड़ा हार्ट अटैक, सेना में अफसर बेटे ने सीपीआर देकर बचा ली जान

आगरा में ताजमहल देखने आए बुजुर्ग को दिल का दौरा (heart attack) पड़ गया. साथ मौजूद बेटे ने पिता ने तत्काल पिता को सीपीआर (cpr) देकर उनकी जान बचा ली. बाद में बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 15, 2023, 9:17 PM IST

ताजमहल देखने आए पिता को हार्ट अटैक पड़ने पर सीपीआर देने का वायरल वीडियो.

आगरा :दिल्ली से नेवी में अफसर बेटे के साथ बुधवार दोपहर ताजमहल देखने पहुंचे बुजुर्ग की अचानक तबियत बिगड़ गई. बुजुर्ग ने सीने में दर्द की शिकायत की. नेवी में अफसर बेटे ने तत्काल पिता को सीपीआर दी. कुछ देर बाद पिता ने आंखें खोल दीं. यह देख साथ में मौजूद परिवार की जान में जान आई. तत्काल एम्बुलेंस ताजमहल परिसर में पहुंची और बुजुर्ग को मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. इस दौरान किसी पर्यटक ने सीपीआर देने का वीडियो बना सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

परिवार के साथ ताजमहल देखने आए थे नेवी अफसर

दिल्ली से नेवी अफसर परिवार के साथ बुधवार को ताजमहल देखने आए थे. दोपहर करीब 12.35 बजे राॅयल गेट के आगे वीडियो प्लेटफार्म पर नेवी अफसर के पिता की तबियत बिगड़ गई. बुजुर्ग सीना पकड़कर जमीन पर गिर गए. यह देखकर नेवी अफसर बेटे ने तत्काल पिता को मेडिकल हेल्प के लिए सीआईएसएफ और एएसआई से मांग की. इसके बाद नेवी अफसर बेटे ने पिता को सीपीआर दी. कुछ देर बाद ही बुजुर्ग ने आंखें खोल दीं. एएसआई के वरिष्ठ संरक्षण सहायक प्रिंस वाजपेई ने बताया कि जब नेवी अफसर ने मेडिकल हेल्प मांगी तो लेबर गेट से एम्बुलेंस तत्काल ताजमहल परिसर में पहुंची. महज आठ मिनट में ही बुजुर्ग को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया गया.

सीपीआर देने की वीडियो वायरल

जब नेवी अफसर अपने बुजुर्ग पिता को सीपीआर दे रहे थे तो किसी पर्यटक ने इसका वीडियो बना लिया. जो अब वायरल हो गया है. सीपीआर देने के समय परिजन भी बुजुर्ग के पैरों को हाथ से रगड़ रहे हैं. करीब दो से तीन मिनट में बुजुर्ग ने आंखें खोल दीं. इस पर नेवी अफसर और परिवार ने राहत की सांस ली. उन्हें दवाएं दीं. तब तक एम्बुलेंस भी आ गई. इसके बाद नेवी अफसर पिता को लेकर मिलिट्री अस्पताल लेकर चले गए.

फतेहपुर सीकरी में हुई थी फ्रांसीसी पर्यटक की मौत

इस साल 21 सितंबर को फतेहपुर सीकरी में फोटोग्राफी करते वक्त तीन फ्रांसीसी पर्यटक गिर गए थे. जिसमें फ्रांस की 61 वर्षीय एस्मा की मौत हो गई थी. एस्मा पति समेत 22 लोगों के समूह के साथ भारत भ्रमण के लिए 12 सितंबर को दिल्ली आई थीं. समय पर मेडिकल हेल्प नहीं मिलने की वजह से एस्मा की मौत हुई थी. फतेहपुर सीकरी के साथ ही ताजमहल में अभी तक कई पर्यटक गिरकर चोटिल हो चुके हैं. हालांकि पर्यटन स्थलों पर मेडिकल सुविधाएं मुहैया कराने का दावा किया जाता है.

यह भी पढ़ें : यमुना को गंदगी से बचाएंगे 15 बाउंसर, मवेशियों को नदी में जाने से रोक रहे, लोगों को कर रहे जागरूक

यह भी पढ़ें : दिल्ली की तरह आगरा पर भी मंडराया प्रदूषण का खतरा, एक्यूआई 300 पर पहुंचा, कई पाबंदियां लागू

ABOUT THE AUTHOR

...view details