उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एक बुजुर्ग ने आगरा डीएम के नाम कर दी दो करोड़ की प्रॉपर्टी, जानें क्या है वजह - आगरा के बुजुर्ग की कहानी

उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के एक बुजुर्ग ने दो करोड़ रुपये की प्रॉपर्टी आगरा डीएम ने कर दी. घर परिवार से परेशान होकर बुजुर्ग ने उठाया यह कदम. जानें, क्या कहा आगरा के इस बुजुर्ग ने...

आगरा की खबरें
आगरा की खबरें

By

Published : Nov 26, 2021, 8:24 PM IST

आगरा :ताजनगरी में एक अजब-गजब मामला सामने आया है. शहर के एक बुजुर्ग ने दो करोड़ रुपये की वसीयत डीएम आगरा के नाम की है. बुजुर्ग का कहना है कि, बेटे और परिजनों से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया है. बुजुर्ग ने वसीयत की कॉपी आगरा सिटी मजिस्ट्रेट को भी सुपुर्द कर दी है. बुजुर्ग द्वारा डीएम के नाम की गई वसीयत की प्रॉपर्टी दो करोड़ रुपए से ज्यादा की बताई जा रही है. डीएम के नाम की गई बुजुर्ग की इस वसीयत की खूब चर्चा हो रही है.


बता दें, बुजुर्ग गुरुवार को परिचित के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचा. बुजुर्ग ने जनता दर्शन में सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान से मुलाकात की. उन्हें अपना नाम गणेश शंकर पांडे बताया. कहा कि, यह उसकी डीएम के नाम की वसीयत है, जो उसने अपनी प्रॉपर्टी की है. यह सुनकर कार्यालय में मौजूद सभी अधिकारी और कर्मचारी भी दंग रह गए. लेकिन, जब बुजुर्ग गणेश शंकर पांडे ने अपनी आपबीती सुनाई तो सभी हैरान रह गए.

बुजुर्ग ने आगरा डीएम के नाम कर दी दो करोड़ की प्रॉपर्टी

परिवार से आहत हैं बुजुर्ग
सिटी मजिस्ट्रेट प्रतिपाल चौहान का कहना था कि, निरालाबाद पीपल मंडी निवासी 88 वर्षीय बुजुर्ग गणेश शंकर पांडे ने डीएम आगरा के नाम से प्रॉपर्टी की वसीयत के दस्तावेज सुपुर्द किए हैं. दस्तावेज के मुताबिक निरालाबाद पीपल मंडी में सगे भाईयों बुजुर्ग गणेश शंकर पांडे, नरेश शंकर पांडे, रघुनाथ शंकर पांडे और अजय शंकर पांडे ने मिलकर एक हजार गज जमीन 30 मार्च-1983 को खरीदी थी. जिसकी रजिस्ट्री 28 अप्रैल-1983 को हुई थी. जिसका सभी भाइयों ने मौखिक बंटवारा भी कर लिया है. बुजुर्ग गणेश शंकर पांडे ने अपने हिस्से की प्रॉपर्टी की 4 अगस्त-2018 को डीएम आगरा के नाम वसीयत कर दी. इस प्रॉपर्टी की असली वसीयत के प्रति बुजुर्गों ने सौंपी है.


परिवार ने बुजुर्ग को कर दिया था बेघर

बुजुर्ग गणेश शंकर पांडे का कहना था कि, परिवार ने उन्हें घर से निकाल दिया था. वो हाल में अपने भाई रघुनाथ और अजय शंकर के यहां रह रहे हैं. दोनों बेटे और परिवार को खूब समझाने का प्रयास किया, लेकिन उनकी मनमानी के चलते उन्होंने अपने हिस्से की जमीन की वसीयत डीएम आगरा के नाम की है. सर्किल रेट से जमीन की कीमत दो करोड़ रुपये है. जब भी परिवार को लेकर बात करते हैं तो उनकी आंखें भर आती हैं.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details