आगरा:जनपद के कस्बा पिनाहट निवासी एक बुजुर्ग ने पुत्रों से संपत्ति को लेकर विवाद में चंबल नदी में छलांग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया. जहां 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
संपत्ति विवाद में बुजुर्ग ने लगाई चंबल नदी में छलांग, मौत - elderly commits suicide in property dispute
आगरा में बुजुर्ग और उसके बच्चों में संपत्ति को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान बुजुर्ग ने चंबल नदी मे छलांग लगा दी. सूचना पर पहुंची पुलिस गोताखोरों की मदद से सर्च ऑपरेशन चलाया. जहां 2 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने शव को नदी से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के अनुसार कस्बा के मुहल्ला मार निवासी सत्यप्रकाश पुत्र सेवाराम उम्र करीब 65 वर्ष 3 साल पहले चपरासी के पद से रिटायर्ड हुऐ थे. इनके चार पुत्र अशोक, पंकज, रवि, राहुल में संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. पड़ोसियों के अनुसार शनिवार को भी पिता व पुत्र में विवाद हुआ था. परिजनों के अनुसार बुजुर्ग के जेब में पैसे व मोबाइल भी था. जो कपड़ों से गायब थे. फिलहाल पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्जकर जांच कर रही है.
इसे भी पढे़ं-हैवान बना प्रेमी, तीन बच्चों की मां को उतारा मौत के घाट