आगरा : जिले के पिनाहट थाना क्षेत्र स्थित गांव में सबमर्सिबल पंप से पानी भरने को लेकर विवाद हो गया. इसी दौरान दबंगों ने एक बुजुर्ग पर फावड़े से हमला कर दिया. हमले में घायल बुजर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
कैसे हुआ विवाद ?
जानकारी के अनुसार, पिनाहट थाना क्षेत्र स्थित गांव क्योरी बीच का पुरा निवासी पोप सिंह (70) घर के बाहर लगी सबमर्सिबल पंप पर पानी भर रहे थे. उसी समय पड़ोसी ओम प्रकाश पानी भरने के लिए आया. बुजुर्ग ने ओम प्रकाश से थोड़ी देर में पानी भरने को कहा. इसी बात को लेकर दोनों में विवाद हो गया. आक्रोशित ओम प्रकाश ने गाली-गलौज करते हुए अपने परिजन सावित्री देवी, रामश्री के साथ लाठी-डंडों से बुजुर्ग की पिटाई करनी शुरू कर दी. इसी बीच फावड़े से बुजुर्ग पर जानलेवा हमला कर दिया. इससे बुजुर्ग को गंभीर चोटें आईं. घायल की चीख-पुकार सुनकर परिजन एकत्रित हो गए. परिजनों ने हमले की सूचना पुलिस को दी. घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में भर्ती कराया. यहां से डॉक्टरों ने घायल बुजुर्ग को हायर सेंटर आगरा रेफर कर दिया. यहां इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.