आगरा:ताजनगरी में एक युवक ने रिश्तों को शर्मसार करते हुए अपने छोटे भाई की हत्या कर दी. सोमवार तड़के आरोपी ने छोटे भाई को ईंट से कूंचकर बुरी तरह से घायल कर दिया, जिसकी अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. एमएम गेट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए हत्यारोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
आगरा में ईंट से कूंचकर भाई की हत्या, गिरफ्तार - आगरा पुलिस
उत्तर प्रदेश में आगरा जिले स्थित शीतला गली में बड़े भाई ने भाई की ईंट से कूंचकर हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी भाई को गिरफ्तार कर लिया है.
घटना शीतला गली स्थित एमएम गेट की है, जहां के निवासी रमेश चंद शर्मा के चार बेटे हैं. इनमें दो बेटे शहर के बाहर ही रहते हैं. दो अविवाहित बेटे उनके पास रहते हैं, जिनमें बड़ा बेटा 50 वर्षीय किशन और छोटा 40 वर्षीय रामकुमार है. दोनों बिजली फिटिंग का काम करते हैं. पड़ोसियों ने बताया कि दोनों ही भाई नशा भी करते हैं और आए दिन एक दूसरे से झगड़ा करते रहते हैं.
एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे ने बताया कि सोमवार तड़के 5:30 बजे एक युवक को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज की इमरजेंसी में भर्ती कराया गया था, जिसके सिर में गंभीर चोट लगी थी. उसने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया. मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ करने पर पता चला कि बड़े भाई किशन ने सोमवार तड़के करीब 5 बजे छोटे भाई राम को दबोच लिया और ईंट से पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी. आरोपित ने राम पर ईंट से कई प्रहार किए, जिससे वह लहूलुहान हो गया था. आरोपी किशन को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है.