उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि

By

Published : Apr 23, 2020, 11:43 PM IST

ताजनगरी आगरा में आठ नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने से आंकड़ा 327 से बढ़कर 335 हो गया. आगरा में अब तक छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से सीएम योगी ने प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल बना कर आगरा भेजने के निर्देश दिए हैं.

आगरा में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि
आगरा में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि

आगराः ताजनगरी आगरा में आठ नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने से आंकड़ा 327 से बढ़कर 335 हो गया. आगरा में अब तक छह कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है. लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों की संख्या से सीएम योगी ने प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारी को नोडल बना कर आगरा भेजने के निर्देश दिए हैं.

आगरा में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि


डीएम प्रभु नारायण सिंह ने जिले में मिले नए कोरोना संक्रमित की रिपोर्ट जारी की. जिसमें आठ नए कोरोना संक्रमित हैं. जिससे जिले में कोरोना संक्रमित की संख्या 327 से बढ़कर 335 हो गई. जिसमें जमातियों की संख्या 104, पारस हॉस्पिटल के संक्रमितों की संख्या 90 है. तीसरे स्थान पर फतेहपुर सीकरी के 24 संक्रमित हैं और चौथे नंबर पर स्वास्थ्य विभाग से जुड़े 26 संक्रमित हैं.

आगरा में आठ नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि


जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही अब आमजन पर भारी पड़ रही है. जिले में कम्युनिटी ट्रांसमिशन का खतरा बढ़ गया है क्योंकि तीन सब्जी बेचने वाले, दूधिया, केमिस्ट, मेडिकल स्टोर के हेल्पर्स और चोर भी कोरोना संक्रमित मिला है. कोरोना संदिग्धों का सैंपल लेने वाला लैब टेक्नीशियन, एम्बुलेंस के चालक और टेक्नीशियन भी संक्रमित मिले हैं. जिससे स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मचा हुआ है. आगरा कमिश्नर अनिल कुमार और एडीजी अजय आनंद ने कंट्रोल रूम में डीएम, एसएसपी, नगरायुक्त, एसपी सिटी, एडीएम सिटी और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की. जिसमें बिगड़ते हालातों का जायजा लिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details