उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ईडी की डाॅ. भीमराव आंबेडकर विवि में छापेमारी, BAMS और MBBS की 400 बदलीं कॉपियां मिलीं

ईडी ने आगरा विश्वविद्यालय की एमबीबीएस व बीएएमएस परीक्षा में उत्तर पुस्तिकाएं बदले जाने के मामले में बड़ी सफलता हासिल की है. टीम ने शुक्रवार को डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में छापेमारी की कार्रवाई की.

a
a

By

Published : Aug 5, 2023, 8:37 AM IST

आगरा :ईडी की टीम ने शुक्रवार देर रात तक डॉ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय में कार्रवाई की. ईडी टीम को एमबीबीएस व बीएएमएस परीक्षा में हुई धोखाधड़ी के मामले की जांच में बड़ी सफलता मिली है. टीम को नए सिरे से की गई छापेमारी की कार्रवाई में बीएएमएस और एमबीबीएस की 400 बदली उत्तर पुस्तिकाएं मिली हैं. जिनमें बीएएमएस की 300 बदली उत्तर पुस्तिकाएं शामिल हैं. जिनकी छानबीन ईडी टीम कर रही है.

बता दें कि, ईडी की टीम ने शुक्रवार को पालीवाल पार्क स्थित डाॅ. भीमराव आंबेडकर विवि में दस्तावेज खंगाले. इसके बाद ईडी की टीम ने खंदारी कैंपस स्थित इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट में छापा मारा. क्योंकि, ये उत्तर पुस्तिकाएं मेसर्स डिजीटेक्स्ट टेक्नोलॉजीज प्रा. लि. ने डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय को वापस भेजी थीं.


डेविड और सपा नेता राहुल गए जेल :बता दें कि, ईडी ने डाॅ. भीमराव आंबेडकर विवि की बीएएमएस और एमबीबीएस परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने का मामला हाथ में लिया तो सबसे पहले मेसर्स डिजीटेक्स्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड के प्रोपराइटर डेविड मारियो डेनिस को दबोच कर जेल भेजा है. ईडी ने डेविड मारियो के साथ ही देवेंद्र सिंह और सपा से जुड़े छात्रनेता राहुल पाराशर को गिरफ्तार किया था. तीनों को कस्टडी रिमांड पर लेकर पूछताछ भी गई थी.

कंपनी का आगरा प्रभारी भी था शामिल! :सूत्रों के मुताबिक,डाॅ. भीमराव आंबडकर विवि में मेडिकल की कॉपियां बदलने के मामले में रिमांड अवधि के दौरान ईडी ने डेविड मारियो की कंपनी के दो कर्मचारियों दीपक सिंह व अमरदीप के लखनऊ व कन्नौज स्थित ठिकानों पर छापा मारकर तलाशी ली थी. परीक्षा में धोखाधड़ी के समय दीपक ही डेविड मारियो की कंपनी में आगरा का प्रभारी था. उनका कार्यालय भी डाॅ. भीमराव आंबेडकर विश्वविद्यालय के परिसर में ही था.

कॉपी बरामदगी से जांच में आया नया मोड़ :ईडी की टीम ने आरोपियों से पूछताछ में मिली तमाम जानकारियों के आधार पर शुक्रवार को नए सिरे से छापेमारी की. तलाशी में विश्वविद्यालय के बीएएमएस छात्रों की लगभग 300 छेड़छाड़ की गई उत्तर पुस्तिकाएं जब्त की गईं. ये सभी उत्तर पुस्तिकाएं मूल्यांकन के लिए डिजीटेक्स्ट टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड से विश्वविद्यालय को प्राप्त हुई थीं. इन उत्तर पुस्तिकाओं की बरामदगी से जांच में नया मोड़ आ गया है. इसे पूरे घोटाले में डेविड की गहरी संलिप्तता के साक्ष्य के तौर पर देखा जा रहा है.


यहां पर हो चुकी है कार्रवाई :डाॅ. भीमराव आंबेडकर विवि की बीएएमएस और एमबीबीएस की परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं बदलने के मामले को लेकर ईडी बेहद गंभीर है. ईडी ने इससे पूर्व धांधली के आरोपितों के लखनऊ, आगरा, कानपुर, कासगंज, फिरोजाबाद व दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी की थी. जहां से तमाम अहम साक्ष्य जुटाए थे.

यह भी पढ़ें : अब नए कलेवर में दिखेंगे वाराणसी मंडल में 5 रेलवे स्टेशन, मिलेगा एयरपोर्ट लुक

ABOUT THE AUTHOR

...view details