उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा: ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर 'तीसरी आंख' रखेगी नजर, कटेगा ई-चालान - सड़क सुरक्षा सप्ताह

ताजनगरी आगरा में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम ट्रैफिक पुलिस को और स्मार्ट बनाएगी. ट्रैफिक पुलिस अब चौराहे-तिराहे पर लगे तीसरी आंख की मदद से ई-चालान करेगी.

सीसीटीवी की मदद से होगा ई-चालान.

By

Published : Nov 6, 2019, 2:19 PM IST

आगरा: ताजनगरी में वाहन चालकों को यातायात नियमों की अनदेखी करना भारी पड़ेगा. नगर निगम में बनाए गए इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम से ताजनगरी की ट्रैफिक पुलिस और स्मार्ट होगी. फोटो चालान के बाद ट्रैफिक पुलिस अब चौराहे-तिराहे पर लगे सीसीटीवी से भी ई-चालान करेगी. ट्रैफिक पुलिस ने इसका परीक्षण भी शुरू कर दिया है. अभी पांच चौराहे सूर सदन, हरिपर्वत, सेंट जोंस कॉलेज, नालबंद और कलेक्ट्रेट पर सीसीटीवी से ई-चालान शुरू किए गए हैं. इस ई-चालान में यातायात नियम तोड़ने का फाइन, चालान के स्थान का फोटो और अन्य जानकारी भी होगी.

सीसीटीवी की मदद से होगा ई-चालान.

शहर के चौराहों और तिराहों पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत सीसीटीवी लगाए गए हैं. अब यही सीसीटीवी यातायात पुलिस के मददगार बनेंगे. यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालक का इन सीसीटीवी से ई-चालान होगा.

एसपी ट्रैफिक ने किया निरीक्षण
एसपी ट्रैफिक प्रशांत कुमार ने नगर निगम में बनाए गए इंट्रीकेट कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम को देखा और इससे ई-चालान करने की प्रक्रिया का परीक्षण भी किया. चौराहों पर दो प्रकार के कैमरे लगे हैं. पहला कैमरा ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीड करता है. यह चौराहे पर खड़े किसी भी वाहन की नंबर प्लेट का फुटेज कंट्रोल रूम में भेजेगा. नंबर प्लेट देखने के बाद चालान किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- कोर्ट का सरकार को आदेश, प्रदेश के सारे तालाबों से अतिक्रमण हटाए

रेड लाइन उल्लंघन करने वालों को पकड़ेगा वायलेशन डिटेक्शन कैमरा
दूसरे प्रकार का कैमरा रेड लाइन वायलेशन डिटेक्शन कैमरा है. यह कैमरा रेड लाइन का उल्लंघन करने वालों को पकड़ेगा. यदि कोई वाहन चालक यह समझे कि वाहन पर नंबर प्लेट नहीं है या नंबर मिट गए हैं तो चालान कैसे होगा. ऐसे स्थिति में कैमरे की जद में आते ही सूचना दूसरे स्थानों पर पहुंचेगी. एक चौराहा पार करते ही अगले चौराहे पर ऐसे वाहन चालक को पकड़ लिया जाएगा.

पांच चौराहों पर पायलट प्रोजेक्ट व्यवस्था
शहर के अभी पांच चौराहों को पायलट प्रोजेक्ट के तहत व्यवस्था के लिए चुना गया है. चौराहों से गुजरने वाले सभी वाहनों का डाटा स्मार्ट सिटी के कंट्रोल रूम में पहुंच रहा है और वहां पर ई-चालान की व्यवस्था भी की गई है. सीसीटीवी से गाड़ी के नंबर आने पर जैसे ही चालान ऐप में डालते हैं. गाड़ी मालिक की पूरी डिटेल आ जाती है. यहां से फिर उसका चालान किया जाता है. गाड़ी मालिक के पास चालान का मैसेज आता है.

इसे भी पढ़ें- संघ पदाधिकारियों संग बैठक के बाद बोले मुस्लिम धर्म गुरु, कोर्ट के फैसले का होगा सम्मान

स्मार्ट सिटी के कमांड एंड कंट्रोल सिस्टम को अब ट्रैफिक पुलिस के कंट्रोल सिस्टम और थानों से लिंक किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने नगर निगम के कमांड एंड कंट्रोल रूम से चौराहों और तिराहों पर यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाने वाले वाहन चालकों के चालान करना भी शुरू कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details