उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आगरा में बोले दिनेश शर्मा, 'नकल विहीन होगी बोर्ड परीक्षा' - cctv will be installed in exam hall

उत्तर प्रदेश के आगरा में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने 65वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता का उद्घाटन किया. वहीं उन्होंने आगामी बोर्ड परिक्षाओं की तैयारियों के पूरी होने की बात भी कही.

डिप्टी सीएम ने कहा परिक्षा केंद्रों में लगेंगे सीसीटीवी.

By

Published : Nov 22, 2019, 11:43 PM IST

आगरा: 65वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय क्रिकेट प्रतियोगिता और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसका उद्घाटन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने की. इस दौरान उन्होंने छात्र छात्राओं का प्रोत्साहन करते हुए मेधावी छात्रों के नाम से सड़क बनाने की योजना गिनाई. वहीं उन्होंने प्रदेश में नकलविहीन परीक्षा कराने की बात कही.

डिप्टी सीएम ने कहा परिक्षा केंद्रों में लगेंगे सीसीटीवी.

परिक्षा केंद्रों में लगेंगे सीसीटीवी
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा कि परीक्षाएं नकल विहीन होंगी, इसके लिए हमने प्रोजेक्टर, वाइस रिकॉर्डर, सीसीटीवी आदि की व्यवस्थाएं की हैं. पूरे जनपद का एक कंट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जिससे पूरे जिले की निगरानी होगी. हर केंद्र पर एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती होगी.

200 मीटर दूरी पर रहेंगे केंद्र व्यवस्थापक
इसके अलावा केंद्र व्यवस्थापक और प्रधानाचार्य का प्रवेश परीक्षा केंद्र से 200 मीटर की दूरी तक वर्जित होगा. जिस केंद्र पर केंद्र व्यवस्थापक, प्रबंधक या प्रधानाचार्य का निवास या छात्रावास होगा तो उसे केंद्र नहीं बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details